मोम के पुतले में अवतरित हुए विराट

Virat Kohli's, Wax, Statue, Unveiled, Madame Tussauds, Sports

नई दिल्ली (एजेंसी)।

प्रतिष्ठित फोर्ब्स पत्रिका ने जिस दिन भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली को देश का सबसे अमीर खिलाड़ी घोषित किया उसी दिन दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में दुनिया का यह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ मोम के पुतले में अवतरित हो गया। विराट के मोम के पुतले का मैडम तुसाद संग्रहालय में बुधवार को अनावरण हुआ जिसे देखने के लिए विराट के प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। विराट हालांकि अपने पुतले के अनावरण के लिए मौजूद तो नहीं थे लेकिन उन्होंने इसके लिए एक बयान में कहा कि मैं अपना मोम का पुतला बनाने के लिए किए गए अथक प्रयास और शानदार काम की दिल से सराहना करता हूं।

तीनों फार्मेट के भारतीय कप्तान विराट ने कहा कि मैं इस अद्भुत अनुभव के मैडम तुसाद का शुक्रगुज़ार हूं। मैं साथ ही अपने प्रशंसकों का उनके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यह अनुभव मेरे जीवन की यादगार स्मृतियों में हमेशा अंकित रहेगा। इस बेहतरीन पुतले को बनाने वाले कारीगरों को मेरा शुक्रिया और अब मुझे अपने प्रशंसकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

भारतीय कप्तान ने इस मोम के पुतले के लिए टीम इंडिया की नीले रंग की एकदिवसीय जर्सी पहनी हुई है जिस पर उनका 18 नंबर अंकित है। इस मोम के पुतले को बनाने के लिए विराट को अपना माप देने के लिए कई सत्रों से गुज़रना पड़ा था और उनके 200 से अधिक माप और फोटोग्राफ लिए गए थे। विराट का अपने पसंदीदा शॉट के साथ बल्ले को उठाए हुए लिया गया पोज़ उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट आइकन की छवि को हुबहू सामने लाता है।

संग्रहालय में इससे पहले भारत के पहले विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के पुतले भी लगे हैं। इनके अलावा अन्य खिलाड़ियों में ब्रिटेन के स्टार फुटबालर डेविड बैकहम, अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मैसी, दुनिया के सबसे तेज़ धावक जमैका यूसेन बोल्ट, भारत के उड़नसिख मिल्खा सिंह, महिला मुक्केबाज़ एम सी मैरीकॉम के भी पुतले लगे हुए हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।