Virat Kohli: बाप रे बाप! विराट कोहली की जर्सी की इतनी भारी कीमत! सभी दंग!

Virat Kohli

Virat Kohli: खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी पत्नी, अभिनेत्री अथिया शेट्टी हाल ही में एक सफल ‘क्रिकेट फॉर चैरिटी’ नीलामी के आयोजन में शामिल हुए, जिसमें 1.93 करोड़ रुपये की राशि इकट्ठी की गई। मुंबई में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के विपला फाउंडेशन के मिशन (Vipla Foundation’s mission) का समर्थन करने के लिए किया गया था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालना था, इसके लिए क्रिकेट के मैदान की सीमाओं को पार करते हुए लोगों को एक नेक काम के लिए एकजुट करने की खेल की शक्ति पर प्रकाश डाला गया। Virat Kohli

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1827043368796606819?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1827043368796606819%7Ctwgr%5Eb72851f882b71d2f7bc3f36474b1130cd2ffd43e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livemint.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Fvirat-kohlis-jersey-ms-dhoni-rohit-sharma-kl-rahul-charity-auction-vipla-foundation-cricket-for-charity-11724476884741.html

इस नीलामी के दौरान, विराट कोहली की हस्ताक्षरित टीम इंडिया की जर्सी से सबसे अधिक राशि एकत्रित की गई, जिसकी कीमत 40 लाख रुपये थी। उनकी जर्सी के अलावा, कोहली के हस्ताक्षरित बल्लेबाजी दस्ताने से 28,00,000 रुपये की राशि प्राप्त हुई। राहुल और अथिया द्वारा आयोजित ‘क्रिकेट फॉर चैरिटी’ नीलामी में प्रभावशाली भीड़ और बोली देखने को मिली। Virat Kohli

रोहित शर्मा के हस्ताक्षरित क्रिकेट बैट को बेचा गया और इसकी कीमत 24 लाख रुपये हो गई, जबकि हस्ताक्षरित बल्लेबाजी दस्ताने की कीमत 7.50 लाख रुपये रही। इसके अलावा, महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले और उनके हस्ताक्षरित दस्ताने ने भी काफी ध्यान आकर्षित किया, जिसकी कीमत क्रमश: 13 लाख रुपये और 3.5 लाख रुपये रही। इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह की हस्ताक्षरित टीम इंडिया जर्सी, पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के हस्ताक्षरित क्रिकेट बैट की कीमत क्रमश: 8 लाख और 11 लाख रुपये रही। Virat Kohli

Shikhar Dhawan Retires : क्रिकेट के ‘गब्बर’ ने की ये बड़ी घोषणा!