टी-20: देखीये बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली को मिला कितना फायदा

virat kohli

टॉप 10 बल्लेबाजों में भारत के सिर्फ दो बल्लेबाज (virat kohli)

  • क्विंटन डिकॉक ने रैंकिंग में 19 स्थानों की छलांग लगाई

  • विराट और रोहित को हुआ 1-1 पोजिशन का फायदा

खेल डेस्क  टी20 के बल्लेबाजों के लिए जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज शिखर धवन को मामूली (Virat Kohli) फायदा हुआ। टॉप 10 में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ही मौजूद। बल्लेबाजों की लिस्ट में पहली पोजिशन पर पाकिस्तान के बाबर आजम बने हुए हैं। बुधवार को जारी इस लिस्ट में अफगानिस्तान के हजरतउल्ला जजई और मुजीब उर रहमान समेत कई अन्य खिलाड़ियों ने लंबी छलांग लगाई।  उनके अलावा केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड), फेहलुकवायो (द. अफ्रीका),  और तबरेज शम्सी (द. अफ्रीका) ने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की।

  • 40 और 36 रन बनाने वाले शिखर धवन रैंकिंग में तीन पायदान के फायदे के साथ 13वें स्थान पर हैं।
  • रोहित शर्मा एक स्थान के फायदे के साथ नौवें नंबर पर पहुंच गए।

  • लोकेश राहुल तीन स्थान के नुकसान के साथ 10वें पायदान पर हैं।

द. अफ्रीकी खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा (virat kohli)

भारत के खिलाफ हुई सीरीज में 52 और 79* रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डिकॉक रैंकिंग में 19 स्थानों की छलांग के (Virat Kohli) साथ 49वें नंबर से 30वें नंबर पहुंच गए। गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के एंडिले फेहलुकवायो सातवें नंबर पर हैं। स्पिनर तबरेज शम्सी भी 13 स्थानों की छलांग के साथ 20वीं पोजिशन पर है। ये दोनों खिलाड़ियों के करियर की बेस्ट रैंकिंग है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।