चेन्नई (एजेंसी)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी वेंगलिल नारायण कुट्टी ने फटकार लगाई है। विराट पर आचार संहिता के लेवल 1 के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का आरोप लगा है, जो मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, मैदान के उपकरण या फिक्सचर और अन्य चीजों के दुरुपयोग से संबंधित है। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के मामले में मैच रेफरी का निर्णय ही अंतिम और मान्य होता है।
उल्लेखनीय है कि जेसन होल्डर की गेंद 33 रन पर आउट होने के बाद विराट की एक विज्ञापन कुशन के साथ-साथ डगआउट में रखी एक कुर्सी को लात मारने की हरकत टीवी कैमरों में कैद हो गई थी। वर्ष 2016 में आरसीबी के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में गौतम गंभीर ने भी इसी तरह हरकत की थी, जिसके बाद उन पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।