IND vs SL: कोहली का विराट शतक, भारत ने बनाये 390

Virat kohli

तिरुवनंतपुरम। भारत ने रन मशीन विराट कोहली (166 नाबाद) और प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुभमन गिल (116) के शानदार शतकों की बदौलत तीसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को श्रीलंका के सामने 391 रन का विशाल लक्ष्य रखा।

कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 46वीं बार 100 रन का आंकड़ा पार करते हुए सिर्फ 110 गेंदों पर 13 चौकों और आठ छक्कों के साथ 166 रन बनाये, जबकि अपना दूसरा शतक बनाने वाले गिल ने 97 गेंदों पर 14 चौकों और दो छक्कों के साथ 116 रन की पारी खेली।

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और संयम के साथ शुरुआत करते हुए तीन ओवरों में सिर्फ नौ रन जोड़े। गिल ने चौथे ओवर में दो चौके लगाकर हाथ खोले, जबकि अगले ओवर में उन्होंने कवर क्षेत्र में लगातार चार चौके जड़े। रोहित ने भी 10वें ओवर में पारी की रफ्तार बदलते हुए कसुन रजिता को दो छक्के और एक चौका लगाया जबकि भारत ने पहले पावरप्ले में 75 रन जोड़े।

श्रीलंकाई स्पिनरों ने पहला पावरप्ले समाप्त होने के बाद रनगति पर कुछ हद तक लगाम कसी। रोहित ने 16वें ओवर में तेज गेंदबाजी के लौटते ही प्रहार करना चाहा मगर पहली गेंद को चौके के लिये भेजने के बाद वह दूसरी गेंद पर कैचआउट हो गये। रोहित ने 49 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के लगाकर 42 रन बनाते हुए गिल के साथ 95 रन की साझेदारी की।

गिल ने इसके बाद भी पारी की लय नहीं रुकने दी, जबकि कोहली ने आते ही तीन चौके जड़कर उनका साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मध्य ओवरों में स्पिनरों का सामना करते हुए 131 रन की शतकीय साझेदारी की। गिल ने 52 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा करने के बाद पारी की रफ्तार बदली और सिर्फ 89 गेंदों पर सैकड़ा जमाया। अपना दूसरा शतक पूरा करने के बाद गिल ने चार गेंदों पर तीन चौके लगाये, हालांकि वह 116 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गये।

कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिये 108 रन जोड़ते हुए अपना 46वां एकदिवसीय शतक पूरा किया। यह पिछले चार एकदिवसीय मैचों में कोहली का तीसरा शतक है और अब वह खेल के इस प्रारूप में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले सचिन तेंडुलकर (49) से सिर्फ तीन शतक पीछे हैं। कोहली (12754) ने शतक पूरा करने के साथ-साथ एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में महेला जयवर्धने (12650) को पीछे छोड़ दिया।

पारी के 42वें ओवर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना पेश आई जब जेफरी वांडरसे और आशेन बंडारा के बीच टक्कर हुई और दोनों को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।

दूसरी ओर, अय्यर 32 गेंदों पर 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गये, जबकि केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव भी बड़ा योगदान नहीं दे सके। कोहली ने हालांकि रन विस्फोट जारी रखा। उन्होंने 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा करने के बाद अगली 25 गेंदों पर 66 रन बनाये, जिसकी बदौलत भारत ने आखिरी पांच ओवरों में 58 रन जोड़ते हुए 50 ओवर में 390/5 का स्कोर खड़ा किया।

श्रीलंका के लिये रजिता और कुमारा ने दो-दो विकेट लिये, हालांकि दोनों ने अपने 10 ओवरों में क्रमशः 81 और 87 रन लुटाये। वानिंदू हसरंगा 10 ओवर में 54 रन देकर श्रीलंका के सबसे किफायती गेंदबाज रहे, हालांकि उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ।

virat

इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बताया कि उपकप्तान हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक को आराम दिया गया है, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और सूर्यकुमार यादव ने एकादश में जगह बनाई है। हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। पिच अच्छी लग रही है, इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। अभी भी बहुत से क्षेत्रों में हम सुधार कर सकते हैं, आज उन क्षेत्रों में सुधार करने का प्रयास करेंगे। हम परफेक्ट गेम के करीब पहुंचना चाहते हैं। हार्दिक और उमरान को आराम दिया गया है, वाशिंगटन और सूर्यकुमार अंदर आए हैं। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने कहा, ‘यहां (तिरुवनंतपुरम) का वातावरण काफी हद तक श्रीलंका जैसा ही लगता है। हम शुरूआत में अच्छे रहे हैं लेकिन बल्लेबाज इसके बाद फायदा नहीं उठा पाए, यह ऐसी चीज है जिसमें हमें सुधार करना होगा। टीम में दो बदलाव हैं। धनन्जय डी सिल्वा की जगह एशेन बंडारा एकादश में आए हैं और डुनिथ वेलालगे के लिए जेफरी वांडरसे।

भारतीय एकादश :

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंकाई एकादश :

अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एशेन बंडारा, चरित असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चामिका करुणारत्ने, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।