विराट की बेजोड़ फिटनेस उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग करती है: गंभीर

Virat Kohli Fitness

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मौजूदा भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि उनकी फिटनेस बेजोड़ है और यही बात उनको बाकी खिलाड़ियों से अलग करती है। स्टॉर स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टड’ में पूर्व भारतीय ओपनर गंभीर ने विराट की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा, ‘विराट हमेशा से बहुत ही स्मार्ट क्रिकेटर रहे हैं और उन्होंने केवल अपनी फिटनेस के दम पर पूरे टी-20 करियर को सफल बनाया है।

उनके पास शायद क्रिस गेल जैसी ताकत न हो, एबी डिविलियर्स जैसी असीम क्षमता न हो और संभव है कि उनके पास जैक्स कैलिस या ब्रायन लारा जैसा कौशल न हो। उनकी सबसे बड़ी ताकत फिटनेस है जिसके कारण वह इतने सफल हो पाए हैं। सबसे महत्वपूर्ण उनका ‘विकेटों के बीच दौड़’ है जिसमें वह काफी लोगों से आगे हैं। गंभीर ने विराट की बल्लेबाजी शैली पर कहा, ‘मुझे लगता है कि लोग अक्सर टी-20 क्रिकेट में भूल जाते हैं और डॉट बॉल को पर्याप्त महत्व नहीं देते हैं। यदि आप कम डॉट बॉल खेलते हैं तो आप हमेशा कम दबाव में रहते हैं और आप स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं और हर बॉल पर सिंगल ले सकते हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।