विराट कोहली दशक की तीनों टीमों में, धोनी छोटे फॉर्मेट में

virat kohli

दशक की टेस्ट टीम के कप्तान विराट, वनडे टीम के कप्तान धोनी और वनडे में विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी संभालेंगे धोनी (virat kohli)

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय कप्तान विराट कोहली (virat kohli) को ईएसपीएन क्रिकइंफो ने दशक की अपनी तीनों टेस्ट, वनडे और टी-20 टीमों में शामिल किया है जबकि विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वनडे और टी-20 टीमों में जगह दी गई है। भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन चुके विराट को क्रिकइंफो ने दशक की अपनी टेस्ट एकादश में जगह दी है।

दशक की वनडे टीम में तीन भारतीयों विराट (virat kohli), ओपनर रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी को जगह दी गई है जबकि दशक की टी-20 टीम में विराट, धोनी और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है। दशक की महिला टीम में भारत की सबसे अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को शामिल किया गया है। दशक की इन टीमों को एकादश में बल्लेबाजी क्रम के अनुसार चुना गया है।

टेस्ट टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक और आॅस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को दी गई है। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन हैं जबकि चौथे स्थान पर विराट और पांचवें नंबर पर दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज आॅस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को रखा गया है।

  • छठे नंबर पर आॅलराउंडर के रुप में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को रखा गया है।
  • टेस्ट टीम में विकेट की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर खिलाड़ी एबी डीविलियर्स को दी गई है।
  • टीम में दो स्पिनर के रुप में भारत के आॅफ स्पिनर अश्विन और श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात हैं।
  • तेज़ गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन निर्विवाद पसंद थे।
  • भारत के बुमराह भी दावेदार हो सकते थे लेकिन वह न्यूनतम 50 टेस्ट खेलने के मापदंड के चलते होड़ में शामिल नहीं हो सके।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।