मास्को (एजेंसी)। दक्षिण अफ्रीका में पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को मिली जेल की सजा होने के बाद भड़की हिंसा के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और 62 लोागों को गिरफ्तार किया गया है। जुमा (79) को भ्रष्टाचार के मामले में अदालत की अवमानना करने के लिए 15 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। इस बीच सार्वजनिक प्रसारक एसएबीसी ने जानकारी दी है कि कि अदालत श्री जुमा की अपील पर सोमवार को सुनवाई करेगी। जुमा की सजा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुक्रवार रात क्वाजुलु-नटाल प्रांत में शुरू हुआ और फिर जोहान्सबर्ग तक पहुंच गया। विरोध प्रदेर्शनों के दौरान हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।