सूडान में प्रदर्शन के दौरान हिंसा, आठ लोगों की मौत

Violence in Sudan

खार्तूम। सूडान के पूर्वी कसाला प्रांत में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान आठ लोगों की मौत हो गयी। सूडान की सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सूडान के सूचना मंत्री एवं प्रवक्ता फैसल मोहम्मद सलेह ने पत्रकारों से कहा, “ कसाला प्रांत में गुरुवार को प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़प में एक सुरक्षाकर्मी समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गयी।” सरकार ने कसाला प्रांत में तीन दिनों तक आपातकाल लागू करने की घोषणा की है। सूडान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक ने हाल में कसाला प्रांत के गवर्नर सलेह अम्मार को उनके पद से हटा दिया था जिसके विरोध में लोगों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि अम्मार को 22 जुलाई को ही कसाला प्रांत का गवर्नर नियुक्त किया गया था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।