हिंसा आधारित फिल्में पंजाब में रिलीज नहीं होंगी: कैप्टन

Violence-based films will not be released in Punjab - Sach Kahoon News

 मल्लाह के खिलाफ जांच होगी

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि राज्य में गैंगस्टर, हिंसा और अश्लीलता को बढ़ावा देने वाली किसी भी फिल्म की रिलीज की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसी फिल्मों को लेकर सैंसर बोर्ड को लिखेगी। सिंह ने राज्य विधानसभा सत्र के तीसने दिन शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के खन्ना से विधायक गुरकीरत सिंह कोटली द्वारा कुख्यात गैंगस्टर सुक्खा काहल्वां पर आधारित फिल्म ‘शूटर’ का मुद्दा सदन में उठाए जाने के दौरान हस्तक्षेप करते हुए यह बात कही।

  • राज्य में सुरक्षित सामाजिक माहौल सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा है।
  • ऐसी किसी फिल्म के रिलीज की अनुमति नहीं दी जाएगी ।
  • जिससे राज्य में मुश्किल से हासिल शांति एवं साम्प्रदायिक सद्भाव खराब हो।
  • राज्य सरकार ऐसी फिल्मों पर रोक लगाने को लेकर सैंसर बोर्ड को लिखेगी ।
  • यह उसके अधिकार क्षेत्र का मामला है।
  • कोटली ने कहा कि राज्य में हाल ही में प्रतिबंधित फिल्म शूटर जैसी अनेक फिल्में भविष्य में रिलीज होने को तैयार हैं
  • ऐसी फिल्में अगर रिलीज होती हैं ।
  • इससे गैंगस्टरबाजी को बढ़ावा मिलेगा।

-एक अन्य विधायक परमिंदर सिंह पिंकी द्वारा शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता इकबाल सिंह मल्लाह की कथित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्ता का मुद्दा सदन में उठाए जाने पर मुख्यमंत्री ने इस सम्बंध में जांच कराने तथा कानून के अनुसार कार्रवाई करने की घोषणा की। पिंकी ने आरोप लगाया कि मल्लाह के हाल ही में पाकिस्तान में मारे गए खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के आतंकवादी हैप्पी पीएचडी के साथ सम्बंध थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।