मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने किया राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन
-
स्वीप एक्शन-प्लान पुस्तक का हुआ विमोचन (Code of conduct)
-
आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु प्रतिबद्ध (Code of conduct)
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि आयोग हरियाणा में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से हरियाणा में विधानसभा चुनाव कराने के लिये प्रतिबद्ध तथा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर इसका कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। अरोड़ा राज्य में 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर सम्बंधित विभागों और अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उनकी यहां विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कई दौर की बैठकें हुई तथा इस दौरान उनके द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों एवं सुझावों पर संज्ञान लिया।
अधिकारी कार्यालयों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया
इस अवसर पर निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्रा, वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल, सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व, अरोड़ा और उनकी टीम ने राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालयों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और सम्बंधित जिलों में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की विस्तार से जानकारी ली।
- चुनावी भागीदारी कार्यक्रम’ (स्वीप) के तहत आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन
- स्वीप ‘कार्ययोजना’ पुस्तक का विमोचन और चुनाव से सम्बंधित आडियो जिंगल्स एवं टेलीविजन
- प्रचार अभियान की भी शुरूआत की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।