आचार संहिता का उल्लंघन, बीडीपीओ सहित छह निलंबित, मामला दर्ज

Gurdaspur News
Suspended : आचार संहिता का उल्लंघन, बीडीपीओ सहित छह निलंबित, मामला दर्ज

फतेहगढ़ चूड़ियां से ‘आप’ विधायक की शिकायत पर हुई कार्रवाई

  • सरकारी पार्क में लगाई जा रही थी इंटरलॉकिंग टाइलें | Gurdaspur News

गुरदासपुर (सच कहूँ न्यूज)। Gurdaspur News : गुरदासपुर लोक सभा सीट के अंतर्गत फतेहगढ़ चूड़ियां में चुनाव आचार संहिता की उल्लंघनाओं की शिकायतें मिलने के बाद गुरदासपुर के रिटर्निंग अफसर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी ने फतेहगढ़ चूड़ियां के ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) परगट सहित, कुलजिन्दर सिंह ग्राम विकास अधिकारी, मेजर सिंह पंचायत सचिव, विलियम मसीह, सुखजीत सिंह और शमशेर सिंह सभी ग्राम रोजगार सेवकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रवक्ता ने वीरवार को बताया कि फतेहगढ़ चूड़ियां के विधायक की शिकायत मिली थी कि एक सरकारी पार्क में इंटरलाकिंग टाइलें लगवाई जा रही हैं जोकि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

इस मामले की पड़ताल के बाद यह शिकायत सही पायी गयी और इस सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी गुरदासपुर के जिला प्रधान ग्रामीण को नोटिस जारी किया गया। यह टाइलें पार्क में रखने वाले प्रतिनिधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखा गया और ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक को ओम प्रकाश (प्रबंधक- कम- वी. डी. ओ) और कुलदीप सिंह (पंचायत सचिव) के खिलाफ चुनाव आचार संहिता को लागू न करवा सकने के लिए निलंबित करके अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को कहा गया है। फतेहगढ़ चूड़ियां के गांव बद्दोवाल कलां में सीमेंट के बेंच बांटने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गांव के ही दिलबाग सिंह और सुखविन्दर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। Gurdaspur News

राजनीतिक पार्टियां व उनके प्रतिनिधी न करें आचार संहिता की उल्लंघना: सिबिन सी | Gurdaspur News

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने सभी राजनैतिक पार्टियों और उनके प्रतिनिधियों को चुनाव आचार संहिता का पालन यकीनी बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले दिन से ही सारा प्रशासकीय अमला और पुलिस विभाग इस बात पर जोर दे रहा है कि चुनाव प्रचार और चुनाव अमल के दौरान किसी प्रकार का चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न किया जाये और काफी हद तक इस मकसद में पंजाब कामयाब भी रहा है। उन्होंने कहा कि अब जब मतदान में कुछ घंटे बाकी हैं तो सभी राजनैतिक पार्टियों, मतदान लड़ रहे उम्मीदवारों, राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों और समर्थकों को चाहिये कि वह आदर्श चुनाव आचार संहिता के अधीन रहें और लोकतंत्र के इस त्योहार में एक मिसाल पेश करें। Gurdaspur News

यह भी पढ़ें:– गरीब बच्चों को एडमिशन दे भास्कर इंटरनेशनल स्कूल