सच कहूँ/तरसेम सिंह
जाखल। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का हर कदम मानवता की सेवा को समर्पित है। जो जीते जी रक्तदान व मरणोंपरात शरीरदान करने से पिछे नहीं हटते। इसी श्रृंखला में जाखल मास्टर कॉलोनी निवासी विनोद कुमार इन्सां ने मरणोंपरात शरीरदान करके अपना नाम शरीरदानियों की सूची में दर्ज करवाया। पूज्य गुरू सन्त डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मरणोपरान्त शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था। जिस पर फूल चढ़ाते हुए उनके परिजनों ने उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल रिर्चस हेतू उतर प्रदेश भेज दिया गया। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा की मुहिम बेटा-बेटी एक समान के तहत उनकी बेटियां सिम्मी इन्सां, प्रियंका इन्सां और बहन गुलशन रानी, दिशो रानी ने उनकी अर्थी को कंधा दिया।
बेटियों ने दिया अर्थी को कंधा
जानकारी के अनुसार विनोद कुमार इन्सां मालिक से ओड निभाते हुए अचानक अपने पंचभौतिक शरीर का परित्याग कर परिवार को हमेशा हमेशा के लिए बिछोड़ा देते हुए सचखंड जा विराजे। विनोद कुमार इन्सां की मृत्यु के पश्चात उनके पुत्र भूषण गोयल उर्फ सोनू कुमार इन्सां व रिश्तेदार रामकुमार रामू इन्सां, प्रमोद कुमार गर्ग, हरीश कुमार गर्ग, राजेंद्र गर्ग, पत्नी दर्शन रानी इन्सां ने उनकी अन्तिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए उनका पार्थिक शरीर दान करने के लिए डेरा सच्चा सौदा के जिम्मेवारों को सूचित किया। जिसके पश्चात शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के तत्वावधान में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित डेरा श्रद्वालुओं, परिजनों रिश्तेदारों ने विनोद कुमार इन्सां के पार्थिव शरीर को मेडिकल रिचर्स हेतू भेजा गया। उनके पार्थिव शरीर को विदाई देते समय ‘धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ दुनिया में होगा एक ही नाम शाह सतनाम- शाह सतनाम नारा लगाते हुए फुलों से सजी एबुलैंस में रखा गया। उसके उपरांत शहर में अंतिम यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर हरियाणा 45 मेंबर सदस्य, जिला 25 मेम्बर, ब्लॉक 15 मेम्बर, ब्लॉक टोहाना, ब्लॉक लुधियाना पंजाब व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फयर फोर्स विंग के सेवादारों सहित रिश्तेदार, सगे संबंधियों और मंडी के गणमान्य लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।