Brij Bhushan Singh: ‘‘विनेश फोगाट को मिली धोखाधड़ी की सजा’’

Brij Bhushan Singh
Brij Bhushan Singh: ‘‘विनेश फोगाट को मिली धोखाधड़ी की सजा’’

Haryana Assembly Election 2024: चंडीगढ़ (एजेंसी)। भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह जोकि पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष (Former WFI president Brij Bhushan ) भी रहे हैं, ने शनिवार को ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट पर निशाना साधते हुए उन पर ‘धोखाधड़ी’ का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘‘आप पेरिस ओलंपिक में धोखा देकर शामिल हुए थे, भगवान ने उसी की सजा आपको दी है।’’ Brij Bhushan Singh

एक मीडिया रिपोर्ट में बृज भूषण सिंह ने बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और कांग्रेस नेता भूपिंदर हुड्डा के बीच मिलीभगत का संकेत दिया। उल्लेखनीय है कि बृज भूषण के खिलाफ पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विरोध किया था। वहीं पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। फोगाट को जुलाना से आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में टिकट मिली है, जबकि पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

रिपोर्ट में एक राजनीतिक घटनाक्रम पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, ‘‘मैं बेटियों का अपमान करने का दोषी नहीं हूं। अगर बेटियों का अपमान करने का कोई दोषी है तो वो बजरंग और विनेश फोगाट हैं और जिसने इसकी पटकथा लिखी, भूपिंदर हुड्डा इसके लिए जिम्मेदार हैं। अगर बीजेपी मुझसे हरियाणा चुनाव में प्रचार करने के लिए कहेगी तो मैं इसके लिए तैयार हूं। एक दिन कांग्रेस को पछताना पड़ेगा…’’

‘‘भगवान ने विनेश फोगाट को दी धोखाधड़ी की सजा’’ | Brij Bhushan Singh

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में 2 भार वर्गों में ट्रायल दे सकता है। क्या वजन के बाद 5 घंटे के लिए ट्रायल रोके जा सकते हैं?… आप कुश्ती नहीं जीते, आप धोखाधड़ी करके वहां गए थे। भगवान ने आपको इसके लिए दंडित किया है।’’ ब्रज भूषण ने तीखी टिप्पणी करते हुए आरोप लगाया कि पहलवानों ने दो साल से अधिक समय तक ‘अभ्यास’ नहीं किया। ‘हरियाणा खेलों के क्षेत्र में भारत का ताज है।’ और उन्होंने लगभग 2.5 साल तक कुश्ती गतिविधियों को रोक दिया।’’

‘‘बजरंग पुनिया बिना ट्रायल के एशियाई खेलों में चले गए’’

बजरंग पुनिया के खिलाफ आरोपों की बौछार करते हुए बृज भूषण ने कहा, ‘‘क्या यह सच नहीं है कि बजरंग बिना ट्रायल के एशियाई खेलों में चले गए? मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं जो कुश्ती के विशेषज्ञ हैं।’’

ये सारी कांग्रेस की मिलीभगत है | Brij Bhushan Singh

पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (Former WFI president Brij Bhushan ) ने पहलवानों और हरियाणा कांग्रेस के नेताओं दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया। भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए बृज भूषण ने आरोप लगाया कि ‘पहलवानों के आंदोलन’ के पीछे हरियाणा कांग्रेस के नेताओं का हाथ है।

बृजभूषण ने मीडिया रिपोर्ट में कहा, ‘‘करीब दो साल पहले, इन खिलाड़ियों ने 18 जनवरी को एक साजिश शुरू की थी। जिस दिन यह सब शुरू हुआ, मैंने कहा था कि यह एक राजनीतिक साजिश है। इसमें कांग्रेस शामिल थी, दीपेंद्र हुड्डा शामिल थे, भूपेंद्र हुड्डा शामिल थे। पूरी स्क्रिप्ट लिखी गई थी। यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है और अब करीब दो साल बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस इस नाटक में शामिल थी।’’ Brij Bhushan Singh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here