Paris Olympics 2024 : भारत की होनहार पहलवान विनेश फोगट (Wrestler Vinesh Phogat) का 100 ग्राम वजन क्या बढ़ा कि उन्हें पेरिस ओलंपिक से बाहर होना पड़ा! बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा प्रतियोगिता एकाएक दिल को तोड़ देने वाली अयोग्यता (Vinesh Phogat DisQualified) करार दिए जाने के एक दिन बाद विनेश फोगट ने कुश्ती का मैदान हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला कर दिया। फोगट ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी। विनेश को मात्र 100 ग्राम अधिक वजन पाए जाने के कारण प्रतिष्ठित ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। Vinesh Phogat
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी माँ को समर्पित एक भावनात्मक संदेश में अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘माँ कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गई। अब मेरी हिम्मत टूट गई है। मुझे माफ कर दो, तुम्हारा सपना मैं पूरा नहीं कर सकी, अब मुझमें और ताकत नहीं है। अलविदा कुश्ती 2001-2024। मैं हमेशा आप सभी की क्षमा के लिए हमेशा ऋणी रहूंगी।’’ Vinesh Phogat
ऐसे हुई विनेश फोगट ओलंपिक फाइनल से बाहर | Vinesh Phogat
ओलंपिक में कुश्ती का अंतिम मुकाबला और केवल एक दिन शेष, लेकिन विनेश फोगट के सपने तब टूट गए, जब उन्होंने मुकाबले के लिए निर्धारित वजन की श्रेणी 50 किलोग्राम को पार कर लिया और उन्हें पता भी नहीं चला। जब कुश्ती होने से पहले ओलंपिक फाइनल के दिन फोगट का वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। केवल 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण उन्हें अपने खेल करियर के सबसे बड़े दिन पर अयोग्य करार दिया गया।
मंगलवार को जब चेक किया गया तो फोगट का वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया जिसके बाद उन्होंने अतिरिक्त वजन कम करने के लिए कठोर व्यायाम और प्रशिक्षण सत्र से गुजरना पड़ा। हताश विनेश ने केवल “थोड़ा पानी पिया”, अपने बाल कटवाए और पूरी रात जागकर कसरत की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनका वजन निर्धारित सीमा से अधिक न हो। लेकिन सब बेकार। Vinesh Phogat