भीलवाड़ा (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के भीलवाड़ा में 82 साल की वृद्धा विमला देवी पिछले बीस साल से अपनी जमीन के पट्टे के लिए नगर विकास न्यास के चक्कर लगा रही है और अब इसके लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है। श्रीमती विमला देवी पट्टे के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि बीस साल से वह पट्टे के लिए यूआईटी के चक्कर लगा रही है लेकिन उसे पट्टा नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़ें:–खेल के मैदान में बेटियों के बाद छाने लगी भिवानी की बहुएं
भीलवाड़ा में गुलमण्डी पाटोदिया गली में रहने वाली विमला देवी खण्डेलवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि उसने वर्ष 2002 में नगर विकास न्यास में अपने भूखण्ड के लिए पट्टा बनाने का आवेदन किया था। न्यास ने 11 हजार 333 रुपए जमा कराने का नोटिस दिया पर स्थिति ठीक नहीं होने से वह केवल आठ हजार रुपए जमा करा पाई। बाद में कई बार शेष राशि जमा कराने के लिए नगर विकास न्यास से संपर्क साधा लेकिन वहां उसे किसी ने संतोषप्रद जवाब नहीं मिला।
क्या है मामला
हाल में मुख्यमंत्री की योजना को लेकर उसने फिर नगर विकास न्यास से संपर्क किया। फाइल भी निकलवाई। इस पर उसे एक बार फिर ले आउट प्लान प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। ले आउट प्लान भी न्यास में जमा करा दिया गया। इसके बावजूद उसे पट्टा नहीं मिल पाया है। श्रीमती विमला देवी ने बताया कि वह विधवा है और जब वह 60 साल की थी तो उसने भूखण्ड के पट्टे के लिए आवेदन किया था। अब वह जिन्दगी के अन्तिम पड़ाव में है लेकिन उसे पट्टे की आस है कि उसके जीते जी पट्टा मिल जाये।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।