सरसा के गांवों का होगा बाखूबी विकास, जारी हुए 104.42 लाख, पंचायतों में खुशी

Sirsa News
सरसा के गांवों का होगा बाखूबी विकास, जारी हुए 104.42 लाख, पंचायतों में खुशी

28 गांवों में जिम का सामान, बाजेकां में आरओ सिस्टम

सरसा (सच कहँू न्यूज)। विधायक गोकुल सेतिया की अनुशंसा पर सरसा हलके के 28 गांवों में जिम खोलने व इंटरलॉक सड़क निर्माण के लिए 104.42 लाख रुपए की राशि जारी की है। इनमें जिम पर 56.91 लाख व सड़क सहित अन्य पर 47.51 लाख का बजट खर्च होगा। अब जल्द ही गांवों में जिम का सामान उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसके बाद युवा जिम में प्रैक्टिस कर सकेंगे। Sirsa News

खास बात है कि इनमें से कुछ गांव में पहले से पंचायती जमीन खाली पड़ी है, लेकिन कोई भवन खाली नहीं है। ऐसे में जिम का सामान कहां रखा जाएगा। यह समस्या बन गई है। कुछ गांव में पटवार भवन जैसे कार्यालय खाली पड़े हैं। इन खाली भवनों का इस्तेमाल हो सकेगा। दरअसल ग्राम पंचायतों ने विधानसभा चुनाव से पहले ही विधायक उम्मीदवारों के समक्ष गांव में लाइब्रेरी और जिम खोलने की मांग की थी। ऐसे में कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने यह अपना वादा निभाया है। इससे कई पंचायतों में खुशी है।

सभी पंचायतों से जमीन के लिए पहले ही डिमांड मांगी गई थी। कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने गांवों को जिम की सौगात देने पर मंगलवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट भी डाली है, जिसमें उन्होंने लिखा कि यह आपका अहसान उतार कर दिखाना था। शहर के साथ गांव की भी तस्वीर बदलनी है। वहीं निकाय चुनाव में नगर परिषद में भाजपा की जीत पर भी कटाक्ष करते हुए कहा है कि मेरा सपना था कि सरसा हरियाणा का सबसे सुंदर नंबर एक शहर बने। लेकिन नगर परिषद हमारी नहीं बन पाई। Sirsa News

अब शहर के विकास कार्य को पंख लगाने का समय आया था, जो जनता ने खुद अपने हाथों से काट दिए। इस बीच कुछ ग्राम पंचायतों में नाराजगी है। कारण है कि कुछ गांवों में जगह या कोई खाली कमरा नहीं है। ऐसे में जिम का सामान तो मिल जाएगा, पर उनको रखेंगे कहां। उनमें इस बात का दुख भी है कि कोई नया कमरा बनाने का बजट नहीं दिया। ऐसे में दूसरी जगह पर व्यवस्था करनी पड़ेगी। हालांकि यह बात पंचायतों ने विधायक सेतिया के समक्ष रखी थी तो जवाब दिया कि अभी बजट कम है। इसलिए इतनी ही राशि बांटकर दी जाएगी।

किस गांव को जिम के लिए कितना मिला बजट | Sirsa News

जिम के लिए नेजियाखेड़ा में 2.05 लाख, नारायण खेड़ा में 2.03 लाख, अलीमोहम्मद में 2.05 लाख, गदली में 2.05 लाख, शहीदांवाली में 2.02 लाख, चौर्बुजा में 2.05 लाख, सलारपुर में 2.02 लाख, शाहपुर बेगू में 2.02 लाख, धिंगतानिया में 2.02 लाख, रंगड़ी में 1.99 लाख, केलनिया में 2.02 लाख,  कंवरपुरा में 2.02 लाख, चाड़ीवाल में 2.05 लाख, साहुवाला द्वितीय में 2.05 लाख, कैंरावाली में 2.05 लाख, कुकड़थाना में 2.05 लाख, बाजेकां में 2.02 लाख, नहराना में 2.05 लाख, डिगमंडी में 2.05 लाख, शेरपुरा में 2.05 लाख, ताजियाखेड़ा में 2.05 लाख, फूलकां में 2.02 लाख, नटार में 2.02 लाख, कुसुंभि में 2.02 लाख, मोचीवाली में 2.05 लाख, शमशाबाद पट्टी 2.02 लाख, जोधकां में 2 लाख का बजट दिया गया है।

कंस्ट्रक्शन कार्य के लिए इन गांवों को मिली राशि

जिम के अलावा चार गांवों में कंस्ट्रक्शन कार्य के लिए भी बजट दिया गया है। इनमें चौर्बुजा को इंटरलॉक टाइल के लिए 11.28 लाख, बाजेकां में आरओ सिस्टम के लिए 5 लाख व इंटरलॉक टाइल के लिए 24.51 लाख व जोधकां में इंटरलॉक टाइल के लिए 6. 72 लाख का बजट दिया गया है। Sirsa News

Delhi Budget 2025 Updates: दिल्ली के सबसे बड़े बजट में सीएम ने दी महिलाओं को बड़ी सौगात!