सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: ग्राम पंचायत सांखणताल के गांव बेगू का बास में शमशान भुमि, जोहड़, खेतो में जाने वाले रास्ते पर से अवैध अतिक्रमण हटवाने एवं पत्थगढी करवाने की माँग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के कॉमरेड नरेन्द्र कुमार व अजीत सिंह के नेतृत्व में दर्जनों महिला पुरूषों ने उपखण्ड अधिकारी राजगढ को ज्ञापन सौंपा है। Sadulpur News
ग्रामीण महिला पुरूषों ने मिनीसचिवालय राजगढ में विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सांखणताल के गांव बेगू का बास में लम्बे समय से गांव से आबादी भूमि से शमशान भूमि को जाने वाले रास्ते पर गांव के भगवानाराम पुत्र लिछमणराम जाट एवं हरलाल पुत्र सहीराम जाट निवासी बेगु का बास की आपस में रंजिश के कारण रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा था जिसमें एक बार ग्राम समझाईश से रास्ता खुलवा दिया गया, जिसके बाद दुबारा दिनांक 01 जून 2021 को गोरूराम मेघवाल उम्र 85 साल की मृत्यु होने पर रास्ता प्रशासन द्वारा पून: खोला गया। इसके तुरन्त बाद दोनों आरोपियों द्वारा पून: रास्ता बंद कर दिया गया। Sadulpur News
ग्रामीणों ने बताया कि इसके बाद दिनांक 24 अगस्त 2024 को न्यायालय के आदेश की पालना अनुसार रास्ता प्रशासन के द्वारा जहां ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधी, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी व मौका तहसीलदार, मौका मजिस्ट्रेट व पूलिस प्रशासन के निर्णय अनुसार अतिक्रमण हटाया गया एवं रास्ते को सूचारू रूप से चालु कर दिया गया, तुरन्त कार्यवाही के उपरान्त मात्र आधा घंटा बाद भगवानाराम व उसके पुत्र संजय दोनों ने मिलकर रास्ते पर पून: अतिक्रमण कर लिया। जिसके बाद ग्राम का कोई भी व्यक्ति स्वयं व पशुधन लेकर इस रास्ते से जाने लगे तो मना कर दिया तथा दोनों पिता-पुत्र गाली ग्लोच करने लगे। Sadulpur News
जिससे आमजन में लड़ाई झगड़े एवं जानमाल की हानि होने का भय बना हुआ है। इसलिए शमशान भूमि, जोहड़ एवं खेतो में तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय में जाने वाले रास्ते पर से पून: किये गये अतिक्रमण को हटवाकर पत्थरगढी की जावे तथा व दोनों आरोपियों को भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने के लिए पांबद किया जावे। इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के कॉमरेड नरेन्द्र कुमार, अजीत सिंह व ग्रामीणजन कपिल, अमीलाल, प्यारेलाल, सुनील, मनेश कुमार आदि सहित दर्जनों महिला पुरूष उपस्थित रहे। Sadulpur News
यह भी पढ़ें:– आरबीआई गवर्नर दास ने वित्तीय क्षेत्र के भविष्य के लिए रखीं पांच प्राथमिकताएं