अवैध लिंग जांच गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने दिया धरना

Kaithal News
Kaithal News: धरना देते हुए मानस गांव के ग्रामीण

कहा गांव की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची, जल्द हो सभी की गिरफ्तारी | Kaithal News

कैथल (सच कहूं न्यूज)। Kaithal News: शनिवार को जिले के मानस गांव में एक मकान से अवैध अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद हुई थी। यहां भ्रूण लिंग परीक्षण का गैरकानूनी काम चल रहा था। इसी को लेकर रविवार को मानस गांव के लोगों ने मुख्य सड़क पर धरना दिया। ग्रामीणों ने कहा कि मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान करके उनको भी गिरफ्तार किया जाए। इससे पहले पुलिस ने एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया था। Kaithal News

ग्रामीणों ने कहा कि मकान मालिक भी इस अपराध में बराबर का दोषी है। वह अपने परिवार के साथ इसी मकान में रहता है। ऐसे में उसे इस गैरकानूनी काम की जानकारी न हो, यह संभव नहीं है।

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पहले उनके गांव को बेहतर लिंग अनुपात के लिए सम्मानित किया गया था। इस घटना ने गांव की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। गांव के लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए ताकि गांव का सम्मान दोबारा स्थापित हो सके। Kaithal News

ग्रामीणों की मांग है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच हो। साथ ही मकान मालिक समेत सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मकान मालिक और अन्य दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, उनका धरना जारी रहेगा। गांव वालों का कहना है कि वह ऐसे काम को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जिससे उनके गांव की छवि धूमिल हो। ग्रामीणों का स्पष्ट संदेश है कि जब तक सभी दोषियों पर उचित कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयासरत है सरकार: नायब सैनी