Encroachment : फिरनी भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने माँगा जिला कलक्टर से न्याय!

Hanumangarh News
Encroachment : फिरनी भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने माँगा जिला कलक्टर से न्याय!

Encroachment : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। फिरनी भूमि पर हुआ अतिक्रमण हटवा रास्ता उपलब्ध करवाने व यथास्थिति के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के संबंध में टिब्बी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सहारणी के ग्राम गिलवाला, चक तीन एफटीपी के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलक्टर कानाराम को ज्ञापन सौंपा। भारत की जनवादी नौजवान सभा के बैनर तले जिला कलक्टर से मिले ग्रामीणों ने बताया कि गांव के वार्ड दो की पूर्वी सीमा पर फिरनी भूमि से रास्ता निकलवाने की मांग के संबंध में अनेक ज्ञापन शासन-प्रशासन को प्रेषित किए गए। प्रकरण निस्तारण के लिए खण्ड विकास अधिकारी टिब्बी को आदेश दिया गया। Hanumangarh News

इसके बाद ग्राम पंचायत सहारणी ने तीन नोटिस जारी किए। तत्पश्चात भूमाफिया रमेश कुमार पुत्र अंगद बिश्नोई, आशीष कुमार पुत्र अरविंद बिश्नोई व सूर्यदीप पुत्र सुनील बिश्नोई ने उनके ही समाज के एक व्यक्ति बिहारी पुत्र दलीप मेघवाल को बहला-फुसलाकर मोहरा बनाया। उसके जरिए अपर जिला कलक्टर कार्यालय में एक मिथ्या प्रकरण दर्ज करवाया। ग्रामीणों के अनुसार बिहारी के किसी प्रकार के आवासीय भवन उक्त फिरनी भूमि में नहीं हैं। न ही किसी प्रकार के वैध दस्तावेज इनके पास हैं। रमेश बिश्नोई वगैरा भूमाफिया से सरकारी भूमि खरीदकर अतिक्रमण किया हुआ है। प्रथम सुनवाई की तारीख के दिन सुनवाई नहीं हुई।

भूमाफिया राजनीतिक व आर्थिक दृष्टि से काफी प्रभावशाली हैं

इसी का फायदा उठाकर भूमाफिया के वकील ने कुछ माह बाद की तारीख ले ली। प्रकरण का निस्तारण समय पर नहीं होने के कारण भूमाफिया के लोग आए दिन यथास्थिति के बावजूद फिरनी भूमि में दबिश देकर जानमाल की हानि पहुंचाने की धमकी देते हैं। इन लोगों ने 22 अगस्त को यथास्थिति के बावजूद फिरनी भूमि की पैमाइश की तथा लकड़ी के जगह-जगह पोल गाडक़र अपने स्तर पर निशानदेही कर भोले-भाले लोगों को भूमि बेचने की बात कही। इसके बाद 24 अगस्त को भूमाफिया के 15-20 लोगों ने फिरनी भूमि में प्रवेश कर पोल गाडऩे का प्रयास किया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भूमाफिया राजनीतिक व आर्थिक दृष्टि से काफी प्रभावशाली हैं। ग्रामीणों ने मांग की कि इस प्रकरण में जल्द सुनवाई कर फिरनी भूमि से रास्ता उपलब्ध करवाया जाए। फिरनी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर तारबंदी हटाई जाए। Hanumangarh News

वृद्धाश्रम में जाकर डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने किया ऐसा कार्य, बुजुर्गों ने कहा-धन्य हैं पूज्य …