प्रशासन के सहयोग से गांव वासियों ने गांव की सीमाओं को किया सील

Village Sealed

पक्खो कलां। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गांववासियों ने प्रशासन का सहयोग करते गांव पक्खों कलां की सभी सीमाएं ुसील कर पहरा देना शुरू कर दिया है। इस दौरान आने जाने वाले हर राहगीर का पता भी रिकार्ड किया जाता है। इस संबंधी जानकारी देते सरपंच गुरलाभ सिंह लाडी ने बताया कि कोेरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए समूह गांव ने एक राय होते गांव को आते जाते सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं। इसके अलावा निकलने वाले हर राहगीर का पता और आने जाने का कारण रिकार्ड किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसमें गांववासियों के अलावा सभी क्लब मैंबर, धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों और आम लोग भी सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके गांव बाहर के व्यक्ति के आने पर फिलहाल पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है। इस मौके गांव के सरपंच गुरलाभ सिंह लाडी, पूर्व सरपंच सुखपाल सिंह, हरदयाल सिंघेका, गुरतेज सिंह, भुपिन्दर राजू, हरपाल सिंह व अन्य उपस्थित थे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।