हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, दिया अल्टीमेटम

Kaithal News
Kaithal News: साहिल के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर प्रदर्शन करते हुए परिजन और ग्रामीण

कैथल (सच कहूँ /कुलदीप नैन)। Kaithal News: दिवाली की रात को गांव मुंदड़ी में साहिल (17वर्ष ) नामक युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस के हाथ एक सप्ताह बाद भी खाली हैं। हत्या वाले दिन पूंडरी पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया था, लेकिन एक सप्ताह बीत बीत जाने के बाद भी पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर वीरवार को पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने जवाहर पार्क में प्रदर्शन किया। मृतक साहिल कि बहन कोमल ने कहा कि उसके भाई के हत्यारे अभी भी खुलेआम गाँव में ही घूम रहे हैं। आरोपी परिवार के हौंसले इतने बुलंद है कि उनके परिवार को धमकी तक दे रहे है कि जिस तरह साहिल को मारा है उसी तरह तुम्हे भी मार देंगे। Kaithal News

पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही, सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। ग्रामीण सोनू ने कहा कि हमें आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने दिखावे के लिए सिर्फ कुछ समय के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जिसे भी बाद में छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि वे एसपी, एसएचओ, डीएसपी सभी से मिल लिए लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक पुलिस की तरफ से नहीं की गई। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल से किसी प्रकार की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी नहीं ली है। पूरा परिवार डर के साये में जीने को मजबूर है। अगर अगले एक हफ्ते के अंदर कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो कैथल में बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा। Kaithal News

बता दे कि कैथल के मूंदड़ी गांव में दिवाली की रात आपसी रंजिश में 17 वर्षीय युवक साहिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करनाल चौक पर जाम भी लगाया था। परिजनों के अनुसार, यह हत्या आपसी झगड़े के कारण की गई है। घटना के दौरान एक अन्य युवक को भी छर्रे लगे थे। मृतक के परिजनो के अनुसार गोली मारने वाले मुंदडी गाँव के ही है।

बलबीर सिंह एस.एच.ओ. पूंडरी ने कहा कि मामले की जाच स्वय डी.एस.पी. कर रहे है। जाच में जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– धुंध का मौसम शुरू होने वाला, सडको पर धुंधली पड़ चुकी सफेद पट्टिया बन सकती है हादसों का कारण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here