फिरोजाबाद । रेलवे विभाग आये दिन हो रही घटना के बाद शिकोहाबाद के निकट स्थित गांव नीम खेरिया के समीप मंगलवार सुबह बाउंड्रीवाल लगवा रहा था । जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया । काफी संख्या में ग्रामीण एकजुट होकर उसका विरोध कर दिया । ग्रामीणों का कहना था कि फुटओवर ब्रिज या अंडरपास न होने से अब तक कई ग्रामीण अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं ग्रामीणों की मांग है कि यदि बाउंड्री वॉल लगा दी गई तो उन्हें 4 किलोमीटर दूर से घूम कर आना पड़ेगा । इधर रेलवे के सहायक अभियंता (निर्माण ) महेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा छोटा सा गेट का रास्ता छोड़ने का आश्वासन दिया । जिस पर आक्रोशित ग्रामीण माने।
काफी समय से नीम खेरिया तथा आसपास के कई गांवों के लोग अंडर पास निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन तथा अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके है। कई सालों से ये समस्या बनी हुई है। अंडरपास ना होने से ट्रेन की चपेट में आए कई लोगो की मौत भी हो चुकी है। इधर आज मंगलवार सुबह बाउंड्री वॉल निर्माण होने के बाद यहां के लोगों ने विरोध कर दिया । ग्रामीणों की मांग थी कि आला अधिकारी आकर उनकी समस्या को सुने। यहां से होकर स्कूल जाने वाले बच्चे भी आते जाते हैं और ग्रामीण भी अपने आवश्यक कार्य यहीं से आवागमन करते हुए पूरे करते हैं। बाउंड्री वॉल लग गई तो उनका रास्ता बंद हो जाएगा और उन्हें आनेजाने में काफी घूम कर जाना पड़ेगा। लोगों द्वारा विरोध करने की जानकारी पर शिकोहाबाद थाना की पुलिस फोर्स , आरपीएफ मौके पर पहुंचे । वहीं रेलवे विभाग के सहायक अभियंता निर्माण कार्य इंजीनियर महेश चंद्र जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे । उन्होंने ग्राम प्रधान से जानकारी हासिल की। वहीं उन्होंने उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद लग रही बाउंड्रीवॉल में लोगों के निकलने के लिए एक जगह पर करीब दो फुट का गेट अस्थाई रूप से बनवाने का आश्वासन दिया, तब लोग माने । उनका कहना था कि रेलवे लाइन क्रॉस करना दंडनीय अपराध होता है।