महिलाओं का मटका फोड़ प्रदर्शन

Villagers, Protest, Administration, Raised, Strike, Haryana

पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

जलघर पर जड़ा ताला

भट्टूकलां(सच कहूँ न्यूज)। पिछले चार महीनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे पीलीमंदोरी के ग्रामीणों का आखिरकार शुक्रवार को सब्र का बांध टूट ही गया। सुबह सवेरे ही बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने रोष स्वरूप गांव के जलघर को ताला लगा कर मटका फोड़ कर प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने कहा कि विभाग पानी की सप्लाई के प्रति लापरवाह है और रात्रि को जब लाईट रहती है तो फिल्टर में पानी स्टोक नहीं करता। जिस कारण पूरी सप्लाई नहीं हो पाती। वहीं धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर भट्टू थाना प्रभारी जयभगवान मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।

लेकिन ग्रामीण शांत नहीं हुए। जिसके बाद इसकी सूचना जन स्वास्थ्य अभियंत्री विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। विभाग के कनिष्ठ अभियंता रमेश व अन्य कर्मचारियों ने पूरे मामले की जानकारी ली। जिस पर ग्रामीणों ने उन्हें कहा कि उन्हें पानी सप्लाई मिलना चाहिए चाहे वो फिल्टर से साफ होकर न आता हो। दोनों ओर सहमति बनने के बाद एक बार मामला शांत हुआ। वहीं ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आगे उन्हें पानी की किल्लत नहीं रहने दी जाएगी।

400 रुपए में मंगवाने पड़ रहे पानी के टैंकर

ग्रामीण शेरसिंह, संजय, जिलेसिंह, प्रमोद, छोटुराम, राजेन्द्र, राधा देवी, प्रमेश्वरी, रुकमा, रजनी, संतरों, रामप्यारी, कविता, कमला, राजबाला सहित सैकड़ों ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त वाटर वर्क्स के निर्माण को ठेके पर दे रखा है और ठेकेदार ने ही पानी की सप्लाई का ठेका ले रखा है। जोकि सही व्यवस्था रखने में नाकाम है। जिसके कारण पिछले चार पांच माह से उन्हें पेयजल की समस्या को झेलना पड़ रहा है। जिस कारण ग्रामीणों को 400 रुपए खर्च कर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।