पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट | Sirsa News
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला में चोरों ने एक ही रात में तीन जगह वारदात को अंजाम दिया। डिंग थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर से नकदी और जेवर चुराए। साथ ही खेतों से ट्यूबवेल की केबल और एक मोटरसाइकिल भी चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि चोरों ने पतली डाबर गांव में राकेश शौकीन के घर को निशाना बनाया। चोर बालकनी के पिछले दरवाजे को तोड़कर घर में घुसे। उन्होंने घर से 50 हजार रुपए नकद और एक सोने की अंगूठी चुरा ली। Sirsa News
राकेश ने बताया कि वे मूलरूप से दिल्ली के ढिचाऊ कलां के रहने वाले हैं। उन्होंने 2007 में यह घर खरीदा था। पिछले एक साल से वे परिवार के साथ यहीं रह रहे हैं। वहीं उसी रात थेड़ी बाबा सावन सिंह गांव में खेतों से ट्यूबवेल की केबल चोरी हुई। अजयपाल के खेत से चोर 100 फुट केबल ले गए। उनके पड़ोसी सुखजिंद्र की ट्यूबवेल से भी 40 फुट केबल काटकर ले गए। पुलिस ने तीनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है।
वहीं डिंग मंडी में रात एक घर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पीड़ित रुली राम जोधका गांव के रहने वाले हैं। रुली राम ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक अपने परिचित दारानाथ को किसी काम के लिए दी थी। दारानाथ, जो डिंग मंडी के रहने वाले हैं, रात मोटरसाइकिल को अपने घर ले आए। रात करीब 12 बजे अज्ञात चोरों ने उनके घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली। Sirsa News
पिता ने 4 मासूमों को जहरीला पदार्थ खिला खुद भी खाया जहर