पीएम आवास योजना में अपने नाम न आने से भड़के ग्रामीण, लगाया बीडीपीओ कार्यालय के आगे धरना
ओढ़ां (सच कहूँ/राजू)। Odhan News: गांव अलीकां ग्रामीणों ने बडागुढ़ा के बीडीपीओ कार्यालय में प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए अनिश्चितकालीन धरना लगा दिया। उनका कहना है कि पीएम आवास योजना में उनके नाम आने के बावजूद भी उनके नाम काट दिए गए जबकि उन लोगों के नाम सूची में हैं जोकि साधन संपन्न हैं और उनके पक्के मकान हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अधिकारियों पर सुनवाई न करने के आरोप लगाते हुए धरना देते हुए भड़ास निकाली। Sirsa News
धरने पर बैठे रोहताश कुमार, बलवीर सिंह, धर्मराज, सुरेन्द्र, प्रेम कुमार, अनिल, मंजू देवी, कमलेश, चीना रानी, केसर देवी व रानी देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2017-18 में उनके गांव में करीब 100 लोगों के मकानों की सूची आई थी। जिसके बाद अधिकारियों ने उक्त लोगों के घरों का सर्वे भी किया। लोगों का कहना है कि बाद में अधिकारियों ने 100 में से 58 लोगों के नाम काटकर 42 लोगों की सूची आगे भेज दी। रोष व्यक्त कर रहे लोगों ने बताया कि जब उन्होंने आरटीआई में जवाब मांगा तो उसमें सूची से काटे गए लोगों के मकान पक्के दिखाए गए। जबकि अन्य जानकारी अधूरी दी गई। जिसके बाद उन्होंने सीएम विंडो पर भी शिकायत दी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
रात दिन जारी रहेगा धरना | Sirsa News
लोगों का आरोप था कि उनमें से अनेक लोगों के मकान खस्ता हालत में है, लेकिन फिर भी सूचि से उनके नाम काट दिए गए। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ तो हर वर्ग की सुनवाई की बात कह रही है और दूसरी तरफ अधिकारी लोगों की अनदेखी कर रहे हैं। प्रदर्शनकतार्ओं ने कहा कि वे बीडीपीओ कार्यालय में तब तक बैठे रहेंगे जब तक उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता। उनका धरना दिन-रात चलेगा। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों की सुनने के बाद बीडीपीओ कार्यालय का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंचा।
चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार
प्रदर्शन कर रहे बलवीर सिंह व रोहताश कुमार ने बताया कि वे भाजपा के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में हलका कालांवाली के प्रत्याशी के लिए गांव में घर-घर जाकर वोटों की अपील की थी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उनके कहने पर बीजेपी को वोट दिए वे आज योजना के तहत मकान न मिलने पर उन्हें कोस रहे हैं। उन्होंने इस विषय में भाजपा नेता एवं हलका प्रत्याशी राजेन्द्र देसूजोधा से मिले, लेकिन उन्होंने कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं दिया।
लोगों का आरोप है कि अधिकारियों ने कुछ लोगों के कहने पर बहुत से ऐसे लोगों के मकान पास कर दिए जोकि साधन संपन्न हैं और उनके मकान भी पक्के हैं। उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर वे अनेक बार बीडीपीओ कार्यालय के चक्कर काटने के अलावा सीएम विंडो पर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे।
यह भी पढ़ें:– UDID Card: बरनाला में 9,766 दिव्यांगजन के यूडीआईडी कार्ड बनाए: डॉ. कौर