बोले, अंगूठे लगाने के बाद नहीं देता पूरा राशन | Sirsa News
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: उपमंडल कालांवाली के गांव तिलोकेवाला के दर्जनों महिला व पुरुष डिपो होल्डर सतनाम सिंह की राशन सप्लाई सस्पेंड करने की मांग को लेकर सरपंच प्रतिनिधि बलराज सिंह बराड़ के नेतृत्व में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने अपनी मांगों से संबंधित उपायुक्त के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ग्रामीणों ने डिपो होल्डर पर टोकन काटने और राशन न देने के गंभीर आरोप जड़े। महिलाओं ने डिपो होल्डर पर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने के भी आरोप लगाए। ग्रामीणों ने कहा कि डिपो होल्डर द्वारा बीपीएल उपभोक्ताओं से राशन देने के लिए अंगूठे तो लगता लिए जाते हैं, लेकिन उन्हें पूरा राशन नहीं दिया जाता। Sirsa News
ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में 19 नवंबर को जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सांैपा था। इसके पश्चात विभाग की ओर से 29 नवंबर को इसकी जांच की गई। जांच के दौरान डिपो होल्डर दोषी पाया गया। इसके इसके पश्चात ग्रामीण 2 दिसंबर को एक बार फिर उपायुक्त से मिले और सतनाम सिंह डिपो होल्डर की सप्लाई सस्पेंड कर किसी अन्य डिपो होल्डर के साथ गांव की राशन सप्लाई जोड़ने की मांग की गई। उपायुक्त व जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी की ओर से दो दिन के अंदर डिपो होल्डर की सप्लाई सस्पेंड करने की बात कही गई थी। लेकिन विभाग ने मौजूदा डिपो होल्डर की सप्लाई सस्पेंड करने की बजाय 6 दिसंबर को दोबारा डिपो होल्डर पर राशन भिजवा दिया। जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के अंदर 300 से अधिक राशन कार्ड है और सभी कार्ड धारक डिपो होल्डर की कार्यप्रणाली से खफा है। महिला गुरमेल कौर ने कहा कि उन्हें राशन के बदले डिपो होल्डर की ओर से गालियां दी जाती है। इसके साथ उन्होंने कहा कि डिपो होल्डर उन्हें टोकन दे देता है लेकिन राशन नहीं देता। Sirsa News
अगर किसी उपभोक्ता को राशन मिलता भी है तो उसे पूरा राशन नहीं दिया जाता। सतनाम सिंह ने कहा कि मौजूदा डिपो होल्डर 3 साल तक सस्पेंड रहे चुका है और अब दोबारा से अधिकारियों से मिलीभगत कर उसने अपनी सप्लाई शुरू कर ली है। डिपो होल्डर का राशन देने का कोई समय निर्धारित नहीं है। उन्होंने कहा कि सतनाम सिंह की ओर से उन्हें झूठे केसों में फसाने की धमकियां भी दी जाती है। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी उपायुक्त से मांग है कि मौजूदा डिपो होल्डर की सप्लाई सस्पेंड की जाए और उसका लाइसेंस भी रद्द किया जाए। साथ में उन्होंने उनके गांव की सप्लाई किसी अन्य डिपो के साथ जोड़ने की भी मांग उपायुक्त से की। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि बलराज सिंह बराड़, सुखदेव सिंह, गुरमेल सिंह, सुखी कौर, नायब सिंह, अंग्रेज कौर, मनजीत कौर, चंद्रपाल कौर, जसविंदर कौर, सरबजीत कौर, बिकर सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। Sirsa News
सरपंच प्रतिनिधि बलराज सिंह बराड़ ने कहा कि मौजूदा डिपो होल्डर से पूरी ग्राम पंचायत भी खफा है। उसे कई बार पंचायत में बुलाकर समझाया जा चुका है। लेकिन उस पर इसका कोई असर नहीं है। इसलिए ग्राम पंचायत चाहती है कि उनकी राशन सप्लाई किसी अन्य डिपो के साथ जोड़ी जाए। ताकि ग्रामीणों को राशन लेने में कोई परेशानी न आए। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि डिपो होल्डर सतनाम सिंह की जांच चल रही है। जल्द ही जांच रिपोर्ट आ जाएगी। अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसकी सप्लाई सस्पेंड की जाएगी। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– Farmer Suicide: कैथल में किसान ने जहरीली दवा पीकर की आत्महत्या, आढ़ती पर लगाए रूपए हड़पने के आरोप