परिजनों व गांववासियों ने स्कूल को जड़ा ताला

Villagers, Locked, School, Punjab

स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व
स्कूल न खोलने देने की मांग पर अड़े परिजन

गांववासियों ने की स्कूल अध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

अबोहर(सुधीर अरोड़ा)। गांव मलूकपुरा स्थित सरकारी स्कूल की एक अध्यापिका द्वारा छात्रा से की गई मारपीट मामले में सोमवार को छात्रा के परिजनों व गांववासियों ने स्कूल को तालाबंदी कर स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और स्कूल नहीं खोलने दिया। इधर घटना का पता चलने पर पुलिस एवं प्रशासनिक अमला तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचें और गांववासियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन गांववासी स्कूल अध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े रहे।

इधर स्कूली छात्रा को ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधकों ने भी छात्रा व उसके भाईयों पर फेसबुक आईडी पर अध्यापिका की निजी फोटो वायरल करने के आरोप लगाए हंै। दोपहर तक बजे तक गांववासियों को स्कल के बाहर धरना जारी था।

पुलिस एवं प्रशासनिक अमला तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर लिया स्थिति का जायजा

जानकारी के अनुसार मलूकपुरा निवासी व ग्याहरवीं की छात्रा लवप्रीत कौर सुपुत्री छिंदा सिंंह के परिजनो व गांववासियों ने आज स्कूल के बाहर धरना प्रदर्शन के दौरान बताया कि शनिवार को स्कूल की अध्यापिका उमंगदीप पत्नी एडवोकेट प्रकाश ने उनकी बेटी व दो बेटों पर सोशल मीडिया में उसकी फोटो पोस्ट करने के आरोप लगाते हुए न सिर्फ स्कूल में मारपीट की बल्कि कई घंटों तक एक कमरे में बंधक भी बनाए रखा। जिसमें स्कूल स्टाफ व प्रिंसीपल ने भी उनका पूरा साथ दिया।

शाम के छुटटी के बाद उन्होंंनें लवप्रीत को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। रोषित परिजनों व गांववासियों ने आज स्कूल खुलने के समय के मुख्य द्वार पर धरना लगाते हुए स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जैसे ही स्कूल अध्यापक स्कूल में पहुंचें तो गांववासियों से उनकी खूब कहासुनी हुई। माहौल गर्माता देख सभी अध्यापक स्कूल से वापिस लौट गए और गांव में किसी व्यक्ति के घर बैठकर प्रशासनिक अमले व पुलिस अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार किया।

सूचना मिलने पर थाना सदर प्रभारी गुरिन्द्र सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुचें और छात्रा के परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन मामले को गंभीर देखते हुए उन्होंंनें डीएसपी बल्लूआना राहुल भारद्वाज व एसडीएम को सूचित किया, जिस पर दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचें और इस समस्या के समाधान हेतू जिला शिक्षा अधिकारी कुलवंत सिंह को सूचित कर वहां बुलवाया। वहीं सूचना मिलते ही बार एसोसिएशन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

इन सभी अधिकारियों ने छात्रा के परिजनों व गांववासियों को समझाने का प्रयास किया कि छात्रा के भाई ने अपनी फेसबुक आईडी पर अध्यापिका की प्रोफाईल पिक्चर लगाकर गलत कार्य किया है, लेकिन जांच के बाद ही अध्यापिका पर बनती कार्रवाई की जाएगी। इधर गांववासी स्कूल अध्यापिका को स्कूल से हटाने की मांग पर अडेÞ रहे।

जिस पर अधिकारियों ने कहा कि एक बार उक्त अध्यापिका की स्कूल से बदली कर दी जाएगी बाकी की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी। इस घटनाक्रम की जांच डीईओ कुलवंत सिंह करेगे। उन्होनें कहा कि छात्रा से हुई मारपीट के मामले में एमएलआर के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी छात्रा के परिजनों व गांववासियों ने अपना धरना जारी रखा।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।