Water Problem : ग्रामीणों ने एक्सईन व एसडीओ को बनाया बंधक

Hisar News
Water Problem : ग्रामीणों ने एक्सईन व एसडीओ को बनाया बंधक

Water Problem: 20 दिनों से पानी की सप्लाई न आने से खिन्न है ग्रामीण

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हिसार के गांव ढाड में 20 दिनों से पानी की सप्लाई न आने से बिफरे ग्रामीणों ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को बंधक बना लिया। बंधक बनाए गए अधिकारियों में एक्सईएन,एसडीओ व जेई शामिल हैं। ग्रामीणों की समस्या की शिकायत पर पहले जेई व एसडीओ गांव में गए थे। दोनों अधिकारियों को ग्रामीणों ने 2 घंटे तक धूप में खड़े रखा। इसकी सूचना के बाद विभाग के एक्सईन मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनको भी बंधक बना लिया। ग्रामीणों में रोष है कि पेयजल सप्लाई के लिए बिछाई जा रही पाइप लाइन भी 4 ईंच की है। ग्रामीणों ने इसको 6 ईंच की बिछाने की मांग की है। Hisar News

20 जून के दिया अल्टीमेटम

ग्रामीणों ने पानी की मांग को लेकर 20 जून तक का अल्टीमेटम दिया है। ढाड गांव के सरपंच अनूप बेनीवाल ने बताया कि 20 दिनों से गांव में पानी की सप्लाई की आ रही। शुक्रवार को गांव में एसडीओ कुलदीप कोहाड़ व जेई दिनेश खटकड़ आए थे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया। इस पर लोगों का गुस्सा फुट गया। दोनों अधिकारियों को बंधक बना लिया। इसके बाद विभाग के एक्सईन बलविंदर नैन मौके पर पहुंचे। उनको भी बंधक बना लिया। हमने प्रशासन को 20 जून तक समय दिया है। मांग न माने जाने पर 21 जून को जलघर पर तालाबंदी कर दी जाएगी।

समस्या का मामला जानने गए थे-एसडीओ

इस संबंध में एसडीओ कुलदीप कोहाड़ ने बताया कि गांव में वॉल स्विच और मोटर की समस्या का मामला जानने गए थे। हमें किसी ने बंधक नहीं बनाया। बाद में एक्सईन मौके पर आ गए थे। ग्रामीणों से सहमति बन गई है। उनकी जो भी समस्याएं थी, समाधान करने का आश्वासन दिया गया है। ग्रामीणों में इसको लेकर भी रोष था कि ठेकेदार ने पाइनलाइन बिछाने के लिए गलियों में गड्ढे खोदे हैं। Hisar News

पहले समस्या का समाधान,फिर जाने देंगे : ग्रामीण | Hisar News

ग्रामीणों ने एसडीओ से कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह उनको गांव से जाने नहीं देंगे। एक्सईएन बलविंदर नैन ने कहा कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थे। एक्सईएन ने कहा कि समस्या का समाधान होने तक ग्रामीणों ने बैठा लिया था,बंधक बनाने की बात को एक्सईएन भी नकार गए। पर सरपंच ने बंधक बनाने के मामले की पुष्टि की है।

Weather Alert : भीषण लू की चेतावनी! इस दिन से चलेगी तेज आंधी!