Water Works Supply: गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण! वाटर वर्क्स की डिग्गी में जा रहा गलियों का पानी

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव नूरपुरा के ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। वाटर वर्क्स (Water Works) की डिग्गी की पिछले लम्बे समय से साफ-सफाई नहीं हुई है। वहीं गांव की गलियों का पानी वाटर वर्क्स की दीवारों के नीचे से होते हुए डिग्गी में जा रहा है। शुक्रवार को गांव के युवाओं ने मौके पर एकत्रित होकर इसके खिलाफ विरोध दर्ज करवाया। हरीश नोखवाल के अनुसार बारिश के दौरान गलियों का गंदा पानी वाटर वर्क्स की दीवारों के नीचे से डिग्गी में जा रहा है। डिग्गी की साफ-सफाई नहीं हुई। डिग्गी में मछलियां मरी हुई हैं। Hanumangarh News

आवारा कुत्ते डिग्गी के पानी को खराब कर रहे हैं। पानी में बदबू आ रही है। डिग्गी के चारों ओर झाड़-झंखाड़ उगे हुए हैं। पिछले कई हफ्तों से गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। गंदा पानी पीने कारण गांव के लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। लेकिन जिम्मेवार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे। उन्होंने मांग की कि जिम्मेवार इस तरफ ध्यान देकर डिग्गी की साफ-सफाई करवाएं। व्यवस्था में सुधार न होने पर ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर रामचन्द्र बारूपाल, राजू रणवां, हंसराज रणवां, हरफूल भांभू, सुखराम भोभिया, बूटासिंह सहित कई युवा मौजूद थे। Hanumangarh News

Rajasthan Weather Update: भारी बारिश से खेतों में पानी भरा, शहर और ग्रामीण सड़कें बंद!