ग्रामीणों ने विभाग से मांग की, पुल की दशा में करें सुधार | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर-फाजिल्का रोड़ (Abohar Fazilka Road) पर स्थित अबोहर-फाजिल्का रेलवे ओवरब्रिज इन दिनों लावारिस हालत में पहुंच चुका है। हालात ये है कि विभिन्न स्थानों पर लाइटों वाली पाइपें उखड़ चुकी हैं। पुल की दोनों साइडों पर गंदगी व मिट्टी जमा है। स्ट्रीट लाइट व्यवस्था भी ठप्प पड़ी है, जिससे रात के समय पुल पर अंधेरा कायम हो चुका है। इस रोड़ से जुड़े ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि पुल की दशा में सुधार लाने के लिए सार्थक कदम उठाए जाएं, ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। Abohar News
लोगों ने बताया कि जब से पुल का निर्माण हुआ है, उसके बाद से लेकर अब तक इस तरह कोई ध्यान नहीं दिया गया। पुल पर लगी लोहे की पाईपें कुछेक स्थानों से गायब है, जबकि स्ट्रीट लाइट वाला पोल भी एक-दो जगह से गायब है। उन्होंने बताया कि यह अपने आप के एक महत्वपूर्ण पुल है, क्योंकि इस पुल से रोज सैकड़ों की संख्या में लोग व वाहन गुजरते हैं। पुल का लेवल भी ठीक नहीं है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। पुल के दोनों साइडों पर काफी मात्रा में मिट्टी जमा है। जमा मिट्टी को देखकर ऐसा लगता है कि यहां काफी समय से झाड़ूू तक नहीं लगा। पुल पर एक भी लाइट नहीं चलती, जिसके चलते लुटेरा गिरोह अंधेरे का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दे सकते है। उन्होंने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग से इस ओर ध्यान देने की मांग की है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– Chitkara University: चितकारा यूनिवर्सिटी में इंडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट ‘स्मैश-2’ का किया आयोजन