ग्रामीणों ने की बलवंत के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग
पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों ने खोला जाम
हिसार (सच कहूूँ न्यूज)। मात्रश्याम निवासी 27 वर्षीय बलवंत की वीरवार देर रात गोली मारकर हत्या करने के विरोध में शुक्रवार को दोपहर को ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे से सटे बगला रोड पर शव सड़क पर रखकर करीबन दो घंटे तक जाम लगाया।
ग्रामीणों की मांग बलवंत के हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की थी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आरोपियों में से एक से पूछताछ की जा रही है। इस बात की जब ग्रामीणों को पुष्टि हो गई तो ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात गांव मात्रश्याम में कावड़ियों के लगाए गए शिविर में बलवंत मौजूद था। इस बीच करीबन 9 बजे बाइक सवार कुछ युवक आए और उस पर ताबड़-तोड़ फायर कर मौके से फरार हो गए।
खून से लथपथ बलवंत वहीं अचेत हो गया। लोगों की मद्द से उसे सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बलवंत के पास उसकी लाईसैंसी पिस्तौल थी, मगर आरोपियों ने उसे संभलने तक का मौका नहीं दिया और वह अपने बचाव में अपनी लाइसैंसी पिस्तौल को निकाल भी नहीं पाया।
आरोप: चुनावी रंजिश रखते थे आरोपी
परिजनों का आरोप है कि बलवंत पर गोलियां चलाने वालों में मुख्य आरोपी सुरजीत है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में सुरजीत, अशोक उर्फ लोटा, अशोक, बबलू व अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। परिजनों ने बताया कि पिछले दिनों पंचायत चुनाव के दौरान बलवंत उर्फ बल्लू की भाभी चुनावी मैदान में थी। बलवंत की भाभी चुनाव में हार गई।
तभी से बलवंत और सुरजीत में मतभेद चल रहे थे। इसके कुछ समय बाद इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। राजीनामा होने के बाद भी सुरजीत बलवंत से रंजिश रखता रहा। आरोप है कि इसी दौरान जब बीती रात सुरजीत अपने अन्य साथियों के साथ बाइक पर आया और बलवंत पर छह गोलियां दागी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।