छछरौली (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: सोम नदी की पटरी तोड़ बाढ़ का पानी लोप्पो तिहाणो गांवों की तरफ मोड़ने से नाराज़ ग्रामीणों ने लेदी बिलासपुर सड़क मार्ग पर तीन घंटे तक जाम लगाकर रखा। बाढ़ के पानी से हुए नुकसान से नाराज़ ग्रामीण लोप्पो तिहाणो खानू वाला सलेमपुर आदी गांवों के लोग एकजुट होकर सड़क पर बैठ गये। ग्रामीणों का साथ देने विभिन्न किसान संगठनों के नेता भी मौके पहुंच गये। बाद में एसडीएम बिलासपुर के समझाने व पटरी पर मरम्मत करने पहुंची मशीन देखकर ग्लामीण शांत हुए। Chhachhrauli News
ग्रामीणों ने सड़क पर बैठ कहा कि मलिकपुर व अन्य गांवों के कुछ शरारती तत्वों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए क्षेत्र के लगभग 25 गांवों को मौत के मुंह में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि रविवार को खानू वाला लोप्पो सलेमपुर आदि लगभग पच्चिस गांवों में बाढ के पानी ने नुकसान किया है। जिसका जिम्मेदार पटरी तोड़ने वाले व्यकित है। ग्रामीण उक्त आरोपियों के खालाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग व जिस जगह से पटरी टुटी थी वहां पर दोबारा रिपेयर किया जाए। आक्रोशित भीड़ को देखते हुए तहसीलदार बिलासपुर एसडीएम बिलासपुर थाना प्रभारी बिलासपुर मौके पर पहुंचे तो सभी ने एक ही मांग रखी की पटरी तोड़ने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी हो।
इसके साथ जिस जगह पटरी टूटी है वहां पर काम मरम्मत कार्य शुरू कराया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि सोम नदी की पटरी तोड़ कुछ लोगों ने 25 गांवों का जीवन खतरे में डाल दिया है। पटरी तोड़ने वालो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए ओर क्षतिग्रस्त पटरी को मशीनें लगाकर पक्का किया जाए ताकि दोबारा ग्रामीणों को बाढ़ की मार ना झेलनी पड़ी। जाम की सूचना मिलते ही बिलासपुर एसडीएम देवेन्द्र शर्मा तहसीलदार व थाना प्रभारी ने मौके पर पहंच किसानों को आश्वाशन दिया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी ओर पटरी की आज ही मरम्मत की जाएगी। आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने जाम खोला। Chhachhrauli News
यह भी पढ़ें:– Haryana Metro: खुशखबरी, हरियाणा के ये शहर मेट्रो से जुड़ेंगे, 28 नये स्टेशनों की तैयारी, जानें पूरा प्लान