कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गांव कण्डेला के जंगल में किसान के खेत में मिले जानवर के पंजों के निशान से ग्रामीण आशंकित हो गए है। वहीं, क्षेत्रीय वन अधिकारी ने खेतों में मिले पंजों के निशान कुत्ते के बताए है। ब्लॉक क्षेत्र के गांव कण्डेला निवासी किसान कवींद्र चौहान सोमवार को अपने खेत पर गया था। उसका खेत भूरा मार्ग के निकट गांव कण्डेला के जंगल में स्थित है। जहां पर किसान को खेत में किसी जानवर के पंजों के बड़े-बड़े निशान दिखाई दिए। पंजों के निशान देखकर किसान आशंकित हो गया। Kairana News
उसने खेतों में काम कर रहे आसपास के किसानों को मौके पर बुलाकर पंजों के निशान दिखाए। खेत में मिले जानवर के पंजों के निशान की तस्वीरें व्हाट्सएप पर क्षेत्रीय वन अधिकारी के पास भेजी गई। वन विभाग ने तस्वीरों में दिख रहे निशान कुत्ते अथवा किसी अन्य जानवर के होने बताए। वहीं, क्षेत्रीय वन अधिकारी का कहना है कि तस्वीर में नजर आ रहे पंजों के निशान तेंदुए के नही है। वह कुत्ते व किसी खुर वाले जानवर के है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Indonesia landslide : इंडोनेशिया में सोने की खदान में भूस्खलन, 11 मरे, 17 लापता