Water Drainage Problem : सडक़-नाली बिना नारकीय जीवन जी रहे ग्रामीण

Hanumangarh News
Water Drainage Problem : सडक़-नाली बिना नारकीय जीवन जी रहे ग्रामीण

पानी निकासी की नहीं उचित व्यवस्था, घरों से निकलना हुआ मुश्किल

Water Drainage Problem : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला मुख्यालय की निकटवर्ती ग्राम पंचायत दो केएनजे के वार्ड 2, 5 व 8 के ग्रामीण पानी निकासी की व्यवस्था न होने से परेशान हैं। इन वार्डों में न तो सडक़ का निर्माण हुआ है और न ही नालियों का। कई-कई दिनों तक बरसाती पानी गली में एकत्रित रहता है। इससे आवागमन बाधित होता है। बरसाती पानी घरों में भी घुस जाता है। बरसात के बाद गली में पानी जमा होने से इन वार्डों के ग्रामीणों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। Hanumangarh News

ग्राम पंचायत की ओर से इस समस्या की अनदेखी किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को मौके पर एकत्रित होकर विरोध दर्ज करवाया। ग्राम पंचायत दो केएनजे की बुजुर्ग महिला सरबती ने बताया कि वह करीब चौदह सालों से यहीं निवास कर रही है। गांव के गुरुद्वारा के पास सडक़ व नाली का निर्माण न होने बरसाती पानी घरों में घुस जाता है। कई-कई दिनों तक बरसात का पानी गली में जमा रहता है। पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं। तीन-तीन फीट तक पानी भर जाता है। आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है। सर्वाधिक परेशानी महिलाओं व स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है। कई दिन तक पानी जमा रहने से मच्छर पैदा होने से बीमारियां फैलने का डर रहता है। पानी सड़ांध मारने लगता है।

पास ही बना हुआ कुआं भी देखभाल के अभाव में बंद | Hanumangarh News

इससे परेशानी का सामना करना पड़ता है। पास ही बना हुआ कुआं भी देखभाल के अभाव में बंद पड़ा है। कई बार ग्राम पंचायत सरपंच व वार्ड पंच को अवगत करवाया गया लेकिन समस्या जस की तस है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरपंच ने चुनाव से पहले यह कहकर वोट लिए थे कि सडक़-नाली का निर्माण करवाया जाएगा लेकिन चुनाव जीतने के बाद सरपंच अपने वादे पर खरे नहीं उतरे।

उन्होंने मांग की कि गली का लेवल ऊंचा उठाकर सडक़ व नाली का निर्माण कर इस समस्या से निजात दिलाई जाए। साथ ही कहा कि चुनाव के समय जो भी उम्मीदवार उनके पास वोट लेने आएगा, अगर वह सडक़ का निर्माण करवाकर देगा तो ही उसे वोट दिया जाएगा। कुलदीप सिंह ने बताया कि वर्तमान में मानसून की बारिश हो रही है। ऐसे में घरों के डूबने का डर सता रहा है। सरपंच को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन उन्होंने मौके पर पहुंचकर हालात जानना मुनासिब नहीं समझा। बरसाती पानी जमा होने से मकानों को नुकसान पहुंच रहा है। Hanumangarh News

Rajasthan Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिन तेज आँधी के साथ होगी भारी बारिश!