दो दिनों में काम शुरू न हुआ तो ग्रामीण करेंगे नेशनल हाईवे जाम | Khizrabad News
खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: छछरौली के गांव उर्जनी में नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा वर्षों पुरानी पानी निकासी की पुलिया को बंद कर दिया गया है वहीं यहां पर मंजूर हुई अन्य दो पुलियों का काम भी शुरू नहीं किया गया। जिसके चलते गांव में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी व ठेकेदार की लापरवाही से खफा ग्रामीणों ने मंगलवार को उर्जनी के पास चल रहे पुल के काम को बंद करवा दिया। मौके पर पहुंचे नेशनल हाईवे अथॉरिटी के जीएम ने लोगों को 2 दिन में पुलिया का काम शुरू का करवाने का आश्वासन दिलाया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। Khizrabad News
उधर ग्रामीण भी दो दिन का अल्टीमेटम देकर अपने घर चले गए। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर दो दिन के अंदर पुलिया का काम नहीं शुरू किया गया तो वह लोग नेशनल हाईवे को जाम करेंगे,जिसकी जिम्मेदारी विभाग व ठेकेदार की होगी।ग्रामीण चुहडसिंह, प्रवीण कुमार, जोगिंदर सिंह, राजेश कुमार, अजमेर सिंह, शिवराम, ज्ञानचंद, बलविंदर सिंह, रमेश कश्यप, गुरमीत सिंह, शिवचरण सरपंच, सोनू, श्यामलाल, जसवीर बबलू, दीपक, मनजीत, गौरव दयाली, बाला, ममता,
करनैलो, लाली देवी, केसर नसीमा, बबली, मीनाक्षी पंच आदि का कहना है कि उनके गांव के सामने नेशनल हाईवे द्वारा सड़क निर्माण करवाया जा रहा है। उनके गांव के सामने वर्षों पुरानी पानी निकासी की पुलिया को नेशनल हाईवे जबरन बंद कर रहा है, जबकि साथ में मंजूर हुई अन्य दो पुलियों का काम भी शुरू नहीं किया गया। बरसात का सीजन सिर पर है। नदी में पानी आया तो गांव में बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा। मंजूर हुई दो नई पुलिया लगाने व पुरानी पुलिया की सफाई कर चालू करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी को कई-कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन विभाग व ठेकेदार ने ग्रामीणों की एक न सुनी।
ठेकेदार से खफा ग्रामीणों ने कराया पुल का काम बंद | Khizrabad News
नेशनल हाईवे अथॉरिटी व ठेकेदार के रवैया से खफा ग्रामीणों ने मंगलवार को उर्जनी गांव के पास चल रहे पुल के काम को बंद करवा दिया वहीं विभाग व ठेकेदार को पुरानी पुलिया की सफाई व नई पुलिया लगाने की बात कही है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग व ठेकेदार यहां अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं। जिस जगह पुलिया लगी हुई है ठेकेदार उसको बंद करना चाहता हैं और जहां दो पुलिया मंजूर हुई हैं।
उन पुलियों को बनाने में भी ठेकेदार ढील बरत रहा हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन को दो दिन का अल्टिमेटम दिया है। अगर दो दिनों के अंदर पुलिया निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर नेशनल हाईवे को जाम करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी व ठेकेदार की होगी। मौका पर पहुंचे जीएम हाईवे राजेंद्र ने ग्रामीणों को समझाया और 2 दिन के अंदर पुलिया का काम शुरू करने का आश्वासन दिलाया। Khizrabad News
इस बारे में नैशनल हाइवे अथोरिटी के जीएम राजेंद्र ने बताया कि उनको जानकारी मिली थी कि ग्रामीण मंजूर पुलिया का काम जल्दी शुरू कराने की बात कह रहे हैं। 2 दिन के अंदर अंदर पुलिया का काम शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– Golgappa Recipe: अब आप नहीं कहोगे गोलगप्पे फूलते नहीं, सूजी हो या आटा इस तरीके से हर एक पानीपुरी एक दम परफेक्ट बनेगी