फैमिली आईडी में दिखाया सरकारी कर्मी, दर-दर भटक रहा ग्रामीण

Tohana News
समस्या बताता हुआ ग्रामीण प्रदीप

विभाग की गलती का खामियाजा भुगत रहा प्रदीप, नहीं हुआ समाधान | Family ID

टोहाना (सच कहूँ न्यूज)। क्षेत्र के गांव समैण में फैमिली आईडी बनाने में बड़ी गलतियां सामने आई है जिसका खामियाजा गांव के लोगों को करना पड़ रहा है। गांव के लोगों को दर-दर भटकने के बाद भी समाधान नहीं मिल रहा। दरअसल गांव समैण के एक ग्रामीण के लिए फैमिली आईडी गले की फांस बनी हुई है। फैमिली आईडी में समैण निवासी प्रदीप को सरकारी नौकरी में लगा हुआ दिखाया दिया गया जबकि प्रदीप का किसी नौकरी से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है इस समस्या को लेकर प्रदीप पिछले कई महिनों से सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है। Family ID News

लेकिन अभी तक कोई समाधान निकलकर नहीं आया है। जानकारी देते हुए समैण निवासी प्रदीप ने बताया कि 8 महीने पहले उसकी फैमिली आईडी में उसको सरकारी जॉब पर लगा हुआ दिखा कर आमदनी एक लाख 80 हजार से ऊपर दिखाई गई है। जिससे प्रदीप को सरकार की तरफ से मिलने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार प्र्रदीप गांव का एक छोटा किसान है। प्रदीप ने प्रसाशन से गुहार लगाई है कि जल्द ही उसकी समस्या का समाधान किया जाए। Family ID News

यह भी पढ़ें:– पीआरटीसी और पनबस कर्मियों ने फिर किया चक्का जाम