सर्पदंश से दो दिन पूर्व हो चुकी है एक ग्रामीण की मौत | Kairana News
- जहरीले सांप के आतंक से दहशत के साये में ग्रामीण, अनाउंसमेंट कराकर लोगो को दी जा रही विषधर से बचने की हिदायत | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। गांव बराला में एक जहरीला सांप ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना हुआ है। ग्रामीणों का दावा है कि विषधर ने गांव के मुख्य मार्ग पर अपना कब्जा जमा रखा है। वह वहां से गुजरने वाले लोगो का सामना करता है। दो दिन पूर्व गांव के एक व्यक्ति की इसी सांप के काटने से मौत हो गई थी। Kairana News
कोतवाली क्षेत्र के गांव बराला के ग्रामीणों में इन दिनों एक जहरीले सांप की दहशत फैली हुई है। ग्रामीणों का दावा है कि ‘विषधर’ ने गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान के निकट अपना कब्जा कर रखा है तथा यहां से गुजरने वाले लोगो का सामना करता है। दो दिन पूर्व गांव निवासी हारून पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गया था। इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया। बाद में उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का दावा है कि राहगीरों का सामना करने वाले इसी विषधर के काटने से ही हारून की मौत हुई है। Kairana News
गांव में अनाउंसमेंट कराकर लोगो को विषधर के हमले से बचने की हिदायत दी जा रही है। ग्रामीणों में विषधर का खौफ बना हुआ है। वहीं, ग्राम प्रधानपति हारून चौधरी ने बताया कि दो दिन पूर्व सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। बाइक सवार गांव बधुपुरा के एक व्यक्ति का भी सांप ने रास्ता रोका है। कब्रिस्तान की भूमि में खड़े घास-फूंस को ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट कराया गया है। अनाउंसमेंट कराकर लोगो को मुख्य मार्ग से गुजरते समय सावधान रहने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें:– लेंटर गिरने से चर्चा में रहे सरकारी स्कूल बद्दोवाल का शिक्षा मंत्री ने किया दौरा