नल से जल योजना में 90 फीसदी कवरेज वाले गांव को मिलेगी प्राथमिकता : केंद्र

Tap Water Scheme

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि हर घर को नल से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन के तहत जिन गांव में 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है वहां प्राथमिकता के आधार पर पूरा काम किया जाना चाहिए। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय जल जीवन मिशन-एनजेजेएम एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को कहा है कि जहां घरेलू नल जल कनेक्शनों का 90 प्रतिशत से ज्यादा काम हो चुका है उन सभी गांवों में शेष बचे घरों को प्राथमिकता से नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराएं।

घरेलू नल जल की आपूर्ति किया जाना बाकी

सरकार ने कहा है कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से मिली में कहा गया है कि देश में 21,000 से ज्यादा गांव हैं जहां पर शेष बचे हुए 10 प्रतिशत घरों में अभी घरेलू नल जल की आपूर्ति किया जाना है। इस बात पर बल दिया गया कि मौजूदा पेयजल आपूर्ति प्रणालियों में संवर्ध कर इन गांवों में प्राथमिकता के आधार पर इस महीने के अंत तक शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित किया जा सकता है।

घरों में पीने योग्य नल जल

मंत्रालय ने राज्यों से समानता और समग्रता के सिद्धांत के आधार पर जल जीवन मिशन जेजेएम के अंतर्गत गांव के सभी घरों में पीने योग्य नल जल उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। जेजेएम के अंतर्गत, प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नियमित और दीर्घकालिक आधार पर निर्धारित मात्रा में पर्याप्त गुणवत्ता के साथ नल जल की आपूर्ति प्रदान कर यह सुनिश्चित करना है कि इस सुविधा से कोई भी वंचित न रहे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।