बेसहारा नहीं रहेगा गौवंश, गांव ने खोज निकाला हल

Village Jorkiyan Making Diffrence In Care Bovine

बेजुबानों को मिलेगा सहारा, खेतों में रखवाली का झंझट भी खत्म
गौशाला निर्माण को प्रति एकड़ 500 रूपए देने को राजी हुए  ग्रामीण Village Jorkiyan Making a Diffrence In Care of Bovine

सच कहूँ/भगतसिंह
नाथूसरी चौपटा।

बेसहारा गौवंश को लेकर गांवों में आपसी टकराव व इनसे होने वाले हादसों की खबरें हमेशा चर्चा में रहती हंै पर इन्हें सहारा देने के नाम पर सभी किनारा करते नजर आते हैं। क्षेत्र के गांव जोड़कियां के ग्रामीणों ने अद्भुत सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए बेसहारा गौवंश के लिए टकराव व अगले गांव की ओर रास्ता दिखाने की जगह गांव में स्थाई बसेरा बना दिया है। ग्रामीणों ने पिछले छह माह से गांव में आने वाले सभी बेसहारा गौवंश को एक नोहरे में एकत्रित किया और उनकी सार संभाल व चारे की व्यवस्था की। बेसहारा गौवंश का गांव में आने का सिलसिला जारी रहा तो ग्रामीणों ने इनके स्थाई बसेरे की पहल करते हुए गांव में गौशाला बनाने का निर्णय लिया। निर्णय लेने के बाद गांव के बड़े बुजुर्गों के साथ युवा निकल पड़े अपने इस सपने को साकार करने। ग्रामीणों ने घर-घर जाकर अपने इस निर्णय के बारे में बताया जिसका सभी ने दिल खोल कर स्वागत किया और हरसंभव मदद करने की बात कहीं। जब सभी ग्रामीण एकमत हो गए तो ग्रामीणों के समर्थन में पंचायत भी आ गई। पंचायत ने 4 एकड़ पंचायती जमीन गौशाला के लिए देने पर रंजामदी जता दी। पंचायत व ग्रामीणों के समर्थन में आने के बाद शनिवार को विधिवत रूप से गौशाला का शुभारम्भ कर दिया गया। इस अवसर पर र्स्व. जगमाल चुरणियां के परिवार के सदस्यों का आर्थिक सहयोग सराहनीय रहा। ग्रामीणों द्वारा बनाई बाबा गोपालपुरी गौशाला कमेटी ने गांव की जमीन के हिसाब से जनसहयोग जुटाने का फैंसला लिया। कमेटी ने प्रति एकड़ 500 रूपये प्रतिवर्ष का सहयोग देने के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलवाई जिसका सभी ने समर्थन करते हुए अतिरिक्त सहायता करने की भी बात कहीं।

रात के अंधेरे में कोई छोड़ गया था गायें Village Jorkiyan Making a Diffrence In Care of Bovine

ग्रामीणों ने शुरू किया गौ-शाला का काम

ग्रामीणों ने गौशाला कमेटी में गांव के सभी वर्गों के प्रतिनिधि को शामिल करते हुए भाईचारे का भी अनूठा उदाहरण दिया। इस अवसर पर कृष्ण सिंगाठिया, प्रभु राम, वेद प्रकाश, बुधराम चुरनियां, मदन सिंह, मान सिंह, काना राम, मनी राम हुड्डा, देवीलाल फौजी, शंकर मास्टर, रामचन्द्र ठेकेदार, जगदीश हुड्डा, रोहताश चुरनियां, सांवताराम भाखर, गणदेव, खेतपाल, भगतसिंह, प्रेम, जगदीश मास्टर सहित व ग्राम पंचायत जोड़ियां के समस्त सदस्य व बाबा गोपालपुरी शिक्षा समिति के सदस्य व गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।