Sarkari School: सरकारी स्कूल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Government School
Government School: लघु सचिवालय के बाहर भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते ग्रामीण

भैंस के सामने बजाई बीन, जताया रोष

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Sarkari School: जिले के गांव गरनावठी स्थित सरकारी स्कूल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने अनोखा तरीके से प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने भैंस के आगे बिन बजाकर शहर में प्रदर्शन किया। लघु सचिवालय के मुख्य गेट पर भैंस बांधने को लेकर ग्रामीणों व पुलिस के बीच तनातनी भी हुई, लेकिन ग्रामीण वहीं गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत द्वारा करोड़ों रुपए देने के बावजूद भी शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार के कानो पर जू तक नहीं रेंग रही है। Government School

कई बार सरकार व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है, जिसके चलते मजबूरन उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा है। पार्षद प्रतिधि राहुल दादू ने बताया कि जिले के गरनावठी गांव में 2015-16 में सरकार ने स्कूल की बिल्डिंग को जर्जर घोषित कर दिया था, यही नहीं ग्राम पंचायत ने स्कूल बिल्डिंग बनाने के लिए सरकार के खाते में पांच करोड़ 43 लाख 94 हजार रुपए भी डाल दिए थे, इसके बावजूद भी स्कूल की बिल्डिंग नहीं बनाई गई, जिसका सबसे बड़ा नुकसान यह हुआ है कि अब जगह कम होने की वजह से दो शिफ्ट में स्कूल लगाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन | Government School

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार व शिक्षा विभाग जानबूझ कर स्कूल की बिल्डिंग नहीं बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब विभाग की नींद खोलने के लिए ही भैंस के आगे बिन बजा कर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है, अगर सरकार ने तुंरत स्कूल के भवन की नई बिल्डि का निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाया तो ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

यह भी पढ़ें:– Share Market Trading Fraud: शेयर मार्केट ट्रेडिंग में चूना लगाने के 4 आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here