नगर आयुक्तविक्रमादित्य सिंह ने नालों की साफ़- सफाई और कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन के कार्यों को परखा, स्मार्ट वर्किंग के दिए निर्देश
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने वसुंधरा जोन में स्वास्थ्य विभाग के जरिए कराए जा रहे कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने वसुंधरा जोन स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन और बृज विहार नाले की सफाई व्यवस्था को परखा। और उनके साथ अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार, वसुंधरा जोन के प्रभारी एसके रॉय, एसएफआई हिमांशु व अन्य टीम मौजूद थी। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में साथ-साफ सफाई का जायजा लिया ।
मानसून आने से पूर्व निगम ने शुरू की 525 नालों की सफाई | Ghaziabad News
नगरायुक्त श्री मलिक के निर्देश पर नगर निगम के जरिए मानसून से पूर्व मैन्युअल और मैकेनाइज्ड तरीके से नालों की साफ़ – सफाई कराई जा रही है। छोटे बड़े मिलाकर 525 नालों की सफाई चल रही है। जिसमें बड़े 109 नालों की सफाई का कार्य ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के जरिए मैकेनाइज्ड तरीके से 197 छोटे नाले और 219 मध्य नालों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। वसुंधरा जोन में 11 केएम बृज विहार नाले का नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निरीक्षण किया और मौके पर उन्हें सफाई का कार्य चलता पाया।
इस नाले की सफाई का कार्य 35 से 40 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है, खास बात यह है कि यहां 52 फीट की लॉन्ग बूम पोर्क लेन मशीन के जरिए नाले की सफाई कराई जा रही है। नगर आयुक्त ने मौके पर कार्य कर रहे कर्मचारियों से सावधानीपूर्वक कार्य करने के लिए कहा है। नगर आयुक्त ने मौजूद टीम को मानसून से पूर्व नालों की साफ -सफाई के सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है। ताकि बारिश के दौरान शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
नगरायुक्त ने कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन की व्यवस्था को परखा,दिए निर्देश
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शहर के नालों की साफ़ -सफाई के का निरिक्षण करने के दौरान वसुंधरा जोन स्थित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन की व्यवस्था को भी परखा। और संबंधित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम के कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन पर मैकेनाइज्ड तरीके से डोर- टू- डोर कूड़ा कलेक्शन को प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचाने का कार्य सुगमता से किया जा रहा है।
और लगभग 150 से 200 टन प्रतिदिन कचरा वसुंधरा जोन से प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचाने का कार्य स्मार्टली हुक लोडर से कराया जा रहा है। लगभग 8 से 10 लोडर, वसुंधरा जोन के डोर- टू -डोर कूड़ा कलेक्शन को प्रोसेसिंग यूनिट तक ढक कर कूड़ा पहुंचाते हैं। सराहनीय बात यह है कि नगर आयुक्त खुद समय-समय पर निरीक्षण कर कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Indian Railways: ट्रेनों में टिकट चेकिंग हुई अब हाईटेक, सीधे रेलवे के खाते में जाएगा जुर्माना!