अब खुले में नहीं दिखेगा कूड़ा, घरों से आने वाला कूड़ा कॉम्पेक्ट होकर कंटेनरों में डलेगा
- विजयनगर जोन को बदबू और गंदगी की समस्या से मिलेगी बड़ी राहत
गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। हॉट सिटी में शुमार शहर गाज़ियाबाद अंतर्गत विजयनगर क्षेत्र अकबरपुर बहरामपुर में नगर निगम का स्मार्ट कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन लगभग तैयार हो चूका है। यह स्मार्ट कूड़ा ट्रंसफर मार्च के पहले हफ्ते में ये शुरू होने की उम्मीद है। नगर निगम की गाड़ियां घरों से इस स्टेशन तक कूड़ा लेकर आएंगी। यहां पर कूड़े को कंटेनर में डाला जाएगा और फिर उसको प्रोसेसिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जाएगा। अब तक विजयनगर जोन में खुले एरिया में पड़ने वाले कूड़े से बदबू और गंदगी की समस्या झेल रहे लाखों लोगों को अब बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:– सिद्धू मूसेवाला हत्या केस के आरोपियों के बीच जेल में गैंगवार, दो गैंगस्टर की मौत
नगर निगम को यह आइडिया इंदौर से मिला
गाजियाबाद शहर से रोजाना 1200 से 1500 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। इसे सड़क किनारे डलावघरों में डाल दिया जाता है। ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों में वायु प्रदूषण फैलता है, गंदगी बढ़ती है और लोगों को परेशानियां होती हैं। खुले में पड़ने वाले कूड़े को निस्तारित करने के लिए नगर निगम की एक टीम पिछले दिनों इंदौर गई थी। इस टीम ने इंदौर में कूड़ा निस्तारण की तकनीक देखी। वहां से स्मार्ट कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का मॉडल निकलकर सामने आया।
क्या है? स्मार्ट कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन*
नगर निगम अंतर्गत घरों से सूखा और गीला कचरा अलग-अलग इकट्ठा किया जाएगा। गाड़ियों से ये कचरा स्मार्ट कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन पर पहुंचेगा। स्टेशन पर मशीनों के जरिये कूड़े को दबाकर कॉम्पेक्ट किया जाएगा। फिर इसको स्टेशन पर रखे गए कैप्सूलनुमा बंद कंटेनरों में भरकर प्रोसेसिंग ग्राउंड पर पहुंचाया जाएगा। इन कंटेनरों की क्षमता 150 से 200 टन प्रतिदिन (ळऊढ) कूड़ा भंडारित करने की है। ये ट्रांसफर स्टेशन इस प्रकार के होंगे कि सामने खड़े होने पर भी आपको कूड़ा दिखाई नहीं देगा।
स्मार्ट स्टेशन विजयनगर तैयार और साहिबाबाद में काम जारी
नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने बताया, विजयनगर जोन का कूड़ा स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन अकबरपुर बहरामपुर में ट्रिपल पी मॉडल पर तैयार हो चुका है। यहां पूरी तरह कवर्ड एरिया में कूड़ा इकट्ठा होने से विजयनगर जोन के लोगों को राहत मिलेगी। मार्च के पहले हफ्ते में इस स्टेशन का उदघाटन हो सकता है। वसुंधरा जोन में भी इसी तरह का स्टेशन साहिबाबाद इंडस्ट्रयिल एरिया में बनाया जा रहा है। इसके अलावा प्रत्येक जोन में इस तरह का एक स्टेशन बनेगा, जहां खुले में कूड़ा दिखाई नहीं देगा ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।