घग्गर पार बाढ़ की समस्या दूर कराएंगे, हरिद्वार व कैथल रोड फोर लेन बनवाएंगेः नवीन जिन्दल

Kaithal News
Guhla Cheeka News: घग्गर पार बाढ़ की समस्या दूर कराएंगे, हरिद्वार व कैथल रोड फोर लेन बनवाएंगेः नवीन जिन्दल

पूर्व सीएम का हुआ विरोध | Kaithal News

गुहला चीका (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Guhla Cheeka News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज भाजपा प्रत्याशी नवीन जिन्दल के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प रैली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आप नेता दुनिया के सबसे बड़े घोटालेबाज हैं, जिन्होंने अन्ना हजारे को भी धोखा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से कांग्रेस बौखला जाती है। दिल्ली में मां-बेटा और हरियाणा में बाप-बेटा कुर्सी की लड़ाई लड़ रहे हैं। Kaithal News

मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस कहती थी कि 370 हटने पर खून की नदियां बह जाएंगी लेकिन मोदी जी ने मक्खन में से बाल की तरह 370 को निकाल कर फेंक दिया। Kaithal News

इस अवसर पर पूर्व सांसद लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) डी.पी. वत्स, रवि तारांवाली, हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, सतपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित, सह मीडिया प्रभारी भीम सेन अग्रवाल डॉ, बलविंदर जांगड़ा, और सुरेश संधू मुख्य रूप से मौजूद थे।

घग्गर पार बाढ़ की समस्या का करेगे समाधान | Kaithal News

भाजपा प्रत्याशी नवीन जिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि गुहला चीका की समस्याओं को मैं समझता हूं और इन्हें दूर करूंगा। इस क्षेत्र के विकास के लिए हमारे कई सपने हैं। उन्होंने कहा कि घग्गर पार के गांवों में बाढ़ रोकने, चीका-पिहोवा-हरिद्वार रोड व कैथल-चीका रोड फोर लेन कराने, सीवन में बाईपास का निर्माण कराने, बड़े डंपिंग यार्ड का निर्माण कराने और पूरे क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तर सुधारना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी

पूर्व सीएम का हुआ विरोध | Kaithal News

हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम में किसानों ने भारी विरोध किया। वहीं विरोध को रोकने के लिए किसानों को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। बता दें कि कैथल के गुहला चीका में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल का कार्यक्रम था, जिसमें किसानों ने भारी विरोध किया। किसानों ने कार्यक्रम में जमकर नारेबाजी की और काले झंडे भी लहराए। जिसके बाद किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने विरोध कर रहे किसानों को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें:– गंभीरता से चुनावी ड्यूटी का निर्वहन करें सभी पोलिंग पार्टियां-एसडीएम