केंद्रीय मंत्री सांपला ने करतारपुर कॉरीडोर को लेकर पाकिस्तान की मंशा पर शंका जताई

Vijay Sampala expressed doubts about Pakistan's intention to take on Kartarpur Corridor

देश मे सिख प्रधानमंत्री रहा, लेकिन कॉरीडोर का नींव पत्थर नहीं रखा गया।

चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने करतारपुर कॉरीडोर को लेकर (Vijay Sampala expressed doubts about Pakistan’s intention to take on Kartarpur Corridor) पाकिस्तान की मंशा पर शंका जताई है। सांपला का कहना है कि जिस प्रकार से पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने नींव पत्थर समारोह के बाद कहा कि हमने भारत के सामने गुगली फेंकी और समारोह में भारत विरोधी व्यक्तियों को बुलाया उससे इस शंका को और बल मिलता है। सांपला ने कहा कि समारोह में पतवंत सिंह पन्नू, गोपाल सिंह चावल जैसे लोग शामिल थे, जो कि भारत विरोधी हैं।

साथ ही उन्होंने कहा की समारोह के बाद पाकिस्तान की तरफ से जिस प्रकार की बयानबाजी की जा रही है उससे इस बात को बल मिलता है कि पाकिस्तान की नीयत ठीक नहीं है। हालांकि सांपला ने करतारपुर कॉरीडोर का समर्थन किया। कॉरीडोर को लेकर क्रेडिट की चल रही होड़ के संबंध में उन्होंने कहा कि क्रेडिट तो सारी संगत को जाता है। साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया कि दस साल तक देश मे सिख प्रधानमंत्री रहा, लेकिन कॉरीडोर का नींव पत्थर नहीं रखा गया। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बोल्ड फैसला है।

सिद्धू पर साधा निशाना, बोले पंजाब मुख्यमंत्री का उपहास उड़ाया गलत

निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के उड़ाए गए उपहास के संबंध में विजय सांपला ने कहा कि कैप्टन न सिर्फ कांग्रेस के लीडर हैं बल्कि वह मुख्यमंत्री भी हैं। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की अपनी एक गरिमा होती है। सिद्धू ने इस गरिमा को तोड़ने की कोशिश की है। सिद्धू ने कांग्रेस के लीडर ही नहीं, बल्कि पंजाब के मुख्यमंत्री का उपहास भी उड़ाया है। कांग्रेस इसको कैसे लेती है यह उनका अंदरूनी मामला हो सकता है, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री का अपमान करना बेहद निंदनीय है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।