लंदन (एजेंसी)। भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई अब आखिरी चरण में है। लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में मंगलवार को अंतिम सुनवाई होगी। इसके बाद अदालत फैसला सुनाने की तारीख तय कर सकती है।
62 साल के माल्या पर 17 भारतीय बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपए का कर्ज है। पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तारी के बाद से माल्या जमानत पर है। इससे पहले 27 अप्रैल को वेस्टमिंस्टर अदालत ने सीबीआई की तरफ से पेश किए गए सबूतों को स्वीकार कर लिया था। हाल ही में ब्रिटेन की एक अदालत ने प्रवर्तन अफसरों को माल्या के वहां स्थित परिसरों में जाने और जब्ती करने की इजाजत दी थी। तब उसने कहा था कि ब्रिटेन में उसके पास सिर्फ कुछ कारें और थोड़ी ज्वेलरी है। वहइसे कभी भी जांच एजेंसियों को सौंपने को तैयार है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।