विज ने की हरियाणा में 15 पुलिस सेवाओं की शुरूआत

Vij launches 15 police services in Haryana
  • अधिकारी प्रत्येक शिकायत की एक प्रति शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराएं

चंडीगढ़ सच कहूँ न्यूज। हरियाणा के गृह मंत्री अनिज विज ने आज पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अंतोदय सरल पोर्टल पर ऑनलाइन डीडीआर (डेली डायरी रजिस्टर) शुरू करें और दर्ज की प्रत्येक शिकायत की एक प्रति शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराएं। विज ने क्राइम एंड क्रिमनल ट्रैकिंग नेटवर्किग सिस्टम (सीसीटीएनएस) के माध्यम से हर समय पोर्टल पर दी जाने वाली सेवाओं में 15 अन्य सेवाओं की शुरूआत करते हुए अपने सम्बोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस की सीसीटीएनएस की 15 और सेवाओं को हर समय पोर्टल को सरल सेवाओं के साथ जोड़ने से नागरिको को सुविधा उपलब्ध होगी।

नागरिक 33 ऑनलाइन सेवाओं का आवेदन कर सकता है

उन्होंने बताया कि हर समय ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को पुलिस सेवाएं मुहैया कराई जाती हैं और नागरिक थाने में जाए बिना ऐसी 33 सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इन सेवाओं को प्राप्त करने के लिए पंजीकरण और सेवा आग्रह हेतु सामान्य फार्म बनाए गए हैं ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। गृह मंत्री ने बताया कि नागरिकों को एसएमएस और पोर्टल के डैश बोर्ड के माध्यम से उनके द्वारा किए गए सेवा आवेदन की जानकारी दी जाती है। हर समय पोर्टल पर 28 मई 2020 तक 4 करोड 14 लाख 28 हजार 574 लोगों ने विजिट किया है। इस अवसर पर गृह सचिव विजयवर्धन, पुलिस महानिदेशक मनोज यादव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी अरशिंदर सिंह चावला और एडीजीपी कानून व्यवस्था नवदीप सिंह मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।