9 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले पर टकराव
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। 9 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों (Senior police officers) के शनिवार को किए गए तबादलों पर विवाद सामने आया है। गृह मंत्री अनिल विज तबादलों की सूची पर सहमत नहीं थे। उनकी असहमति बावजूद गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) आर.के. खुल्लर की ओर से ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए गए। सूत्रों का कहना है कि सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आर.के. खुल्लर की डिप्टी सेक्रेटरी अशीमा बराड़ की ओर से 28 दिसंबर को 9 सीनियर आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर सूची बनाकर गृह विभाग के एसीएस खुल्लर को भेजी गई थी। जो मुख्यमंत्री के आदेश बताए गए। इस सूची की कॉपी गृह मंत्री अनिल विज को भेजी गई थी।
गृह मंत्री बोले-खुद करूंगा फैसला
विज के पास सूची पहुंची तो उन्होंने तुरंत ही बराड़ को जवाब भेज दिया। इसमें लिखा-मैं आपकी तरफ से भेजी गई ट्रांसफर सूची से सहमत नहीं हूँ। महकमे का मंत्री होने के नाते मैं खुद फैसला करूंगा कि किसे कहां लगाना है और किसे हटाना है। यदि जरूरत पड़ी तो आपका भी सुझाव ले लिया जाएगा। आपकी भेजी सूची वापस कर रहा हूँ।’ इसके बाद भी खुल्लर ने ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए। लेकिन गृह मंत्री विज से किसी ने विचार-विमर्श नहीं किया। उल्लेखनीय है कि 28 दिसंबर तक गृह विभाग के एसीएस आरके खुल्लर ही थे। शनिवार को ही देर रात विजय वर्धन को गृह विभाग का एसीएस लगाया गया है।
- ट्रांसफर सूची से असहमत थे गृह मंत्री अनिल विज
- नाराजगी के बावजूद अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जारी की सूची
- मुख्यमंत्री के आदेशों का दिया गया हवाला
- विज बोले-खुद करूंगा फैसला
- जरूरत पड़ने पर ही लूंगा सलाह
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।