रिश्वत के दस हजार रूपए व दफ्तर का रिकॉर्ड जब्त
बटाला (सच कहूँ न्यूज)। लुधियाना से आई विशेष विजीलैंस टीम द्वारा एसडीएम कार्यालय बटाला में छापामारी की गई। इस दौरान एक व्यक्ति संतोख पुत्र प्रेम निवासी सागरपुरा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
विजीलैंस विभाग के इंस्पैक्टर रजिन्द्र कुमार व महिला इंस्पैक्टर निर्दोष कौर ने बताया कि उन्हें बलदेव सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी खोखर फौजियां ने शिकायत की थी कि उनका जमीनी विवाद संबंधी केस एसडीएम कोर्ट में चल रहा है।
केस को हल करवाने हेतु खुद को एसडीएम का स्टैनो कहने वाले संतोख पुत्र प्रेम ने उससे 10 हजार रुपए की मांग की थी। संतोख एसडीएम कार्यालय में स्थित एक कमरे में बैठकर खुद को एसडीएम को स्टैनो बताकर लोगों से मोटी वसूली कर रहा था। उसे रिश्वत के 10 हजार रुपए व एसडीएम कार्यालय के रिकार्ड सहित गिरफ्तार किया है।
एसडीएम दफ्तर पर शक
उन्होंने बताया कि इस मामले में एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभुगत से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने एसडीएम बटाला की भूमिका को शक में घिरी बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति जो बीते लम्बे समय से टमीर्नेट है, फिर भी एसडीएम कार्यालय में वह अवैध तौर पर काम कर रहा है। एसडीएम इससे बेखबर है।
दफ्तर से कोई संबंध नहीं
एसडीएम कार्यालय में तैनात सुपरिंटैंडैंट राजविन्द्र कौर से बात की गई तो उन्होंने सिरे से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उक्त व्यक्ति का उनके दफ्तर से कोई संबंध नहीं है और न ही किसी तरह के केसों संबंधी उसे कोई अधिकार हैं। वहीं एसडीएम बटाला रोहित गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने खुद को अनजान बताते हुए कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता और वह इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहते।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।