ग्रामीणों ने गाड़ी के शीशे तोड़े, एसडीओ सहित 3 घायल, अस्पताल में भर्ती
घायलों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
सच कहूँ न्यूज
कैथल-कलायत। कैथल के कलायत खंड के गांव ढूंढवा में बिजली चोरी की शिकायतों पर रेड करने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने गांव से बाहर ही घेर लिया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने गंडासी, डंडे, ईंट-पत्थर लेकर बिजली निगम की विजिलेंस टीम पर धावा बोल दिया। विजिलेंस की बोलेरा गाड़ी के शीशे तोड़ डाले और कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इस हमले में कलायत बिजली निगम के एसडीओ अजय सिंह, लाइनमैन आजाद और
हेड कांस्टेबल गुरचरण सिंह को चोटें आई हैं। तीनों को कलायत के उपमंडल नागरिक अस्पताल मेंं उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
गांव ढूंढवा में बिजली चोरी की शिकायतों पर पहुंची थी 20 टीमें
बिजली निगम की ओर से एक दिन पहले ही यह कलायत शहर और उपमंडल के गांवों में बिजली चोरी पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने की रूपरेखा बनाई गई थी। इसके चलते अधिकारी-कर्मचारी और विजिलेंस के अधिकारी शनिवार को सुबह ही बिजली निगम के कार्यालय में इकट्ठा हुए। यहां से 20 टीमें बनाकर अलग-अलग दिशा में रवाना हुई। गांव ढूंढवा की तरफ टीम के बारे में ग्रामीणों को पहले ही सूचना मिल गई थी कि चोरी पकड़ने टीम पहुंच रही है। बड़ी संख्या में ग्रामीण गांव के ही बाहर ही तालाब के पास जमा हो गए। जैसे ही टीम की गाड़ी तालाब के पास पहुंची तो ग्रामीणों ने हमला बोल दिया।
पहले भी कई बार टीम पर किया जा चुके हमले
हमला करने वालों में गांव की महिलाएं भी शामिल थीं। बता दें कि चोरी पकड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में जाने वाली टीमों पर हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं। छह मार्च 2022 को ही मुख्यमंत्री के गोद लिए गांव क्योड़क में ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया था। इस हमले निगम के एसडीओ घायल हो गए थे। इसी गांव में छह अगस्त को भी फिर से टीम पर इसी तरह हमला कर दिया गया था। वर्ष 2017 में राजौंद के गांव सौंगल में बिजली निगम की टीम पर हमला किया गया था। इसी वर्ष फरवरी माह में कलायत के ही गांव हरीपुरा में भी बिजली निगम की टीम पर हमला किया गया था।
शिकायत मिली है जांच जारी: थाना प्रभारी बलदेव
थाना प्रभारी बलदेव सिंह ने बताया कि बिजली विभाग की तरफ से कुछ बिजली कर्मियों पर हमले से घायल होने की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच उपरांत कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। दोषी पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।